ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्लेन मैक्सवेल ने क्रिकेट की दुनिया में एक अदभुत रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. बार्ड्सले केसविक लेन मैदान में एक चैरिटी मैच के दौरान मैक्सवेल ने एक हाथ में आइसक्रीम रखकर फिल्डिंग की और शानदार कैच लपका.
मैक्सवेल का यह कैच अपने आप में अदभुत था. कैच लपकने के बाद खुद मैक्सवेल ने इसे अदभुत करार दिया और कैरियर का सबसे अहम क्षण बताया. दरअसल मैक्सवेल मौजूदा काउंटी चैंपियन यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए यह कारनामा अपने नाम किया.