एजेंसियां, नयी दिल्लीबहमूल्य धातुओं की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो तीन माह का न्यूनतम स्तर है. वैश्विक बाजारों की स्थिति के साथ आभूषण विक्रेताओं की सुस्त लिवाली के कारण भी सोना दबाव में रहा. चांदी भी 300 रुपये मंदी हो 36,750 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई.बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका में रोजगार के आंकड़े के आगे सुधार के संकेत प्रदर्शित करने के अनुमान से वहां ब्याज दर बढ़ने की संभावना से विदेशों में सोने की कीमतों में कमजोरी का रुख रहा. उसका असर घरेलू बाजार पर दिखा. सिंगापुर में सोना 0.5 प्रतिशत टूट कर 1,162.84 डॉलर प्रति औंस रह गया. यह 19 मार्च के बाद का निम्नतम स्तर है. चांदी भी 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15.54 डॉलर प्रति औंस रह गयी. इसके अतिरिक्त घरेलू शेयर बाजार की ओर धन का प्रवाह मुड़ने से भी सर्राफा बाजार में निवेश की धारणा कमजोर रही. घरेलू मोर्चे पर दिल्ली में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता के भाव 210-210 रुपये की हानि के साथ क्रमश: 26,500 रुपये और 26,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. पिछले दो सत्रों में सोने का भाव 240 रुपये गिरा था. हालांकि, गिन्नी की कीमत 23,300 रुपये प्रति आठ ग्राम के पूर्वस्तर पर स्थिर बने रहे. सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत 300 रुपये की गिरावट के साथ 35,750 रुपये प्रति किग्रा रह गयी, जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 380 रुपये की गिरावट के साथ 35,180 रुपये प्रति किग्रा रह गयी.
BREAKING NEWS
सोना तीन माह के निचले स्तर पर, चांदी में भी मंदी
एजेंसियां, नयी दिल्लीबहमूल्य धातुओं की कीमतों में गुरुवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना 210 रुपये की गिरावट के साथ 26,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जो तीन माह का न्यूनतम स्तर है. वैश्विक बाजारों की स्थिति के साथ आभूषण विक्रेताओं की सुस्त लिवाली के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement