बॉलीवुड के दबंग खान सलमान और किंग खान शाहरुख की दोस्ती अब किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों ही खान की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोविंग है. शाहरुख अपनी आगामी फिल्म ‘रईस’ का ट्रेलर सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के रिलीज के मौके पर करेंगे. वे सलमान के फैन फॉलोविंग का फायदा उठाना चाहते हैं.
हाल ही में शाहरुख ने सलमान की आगामी फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का फर्स्टलुक अपने ट्विटर एकांउट पर शेयर किया था. इसके बाद शाहरुख ने इस बात का खुलासा किया कि दोनों के बीच दोस्ती है. शाहरुख ने सलमान की फिल्म को प्रोमोट भी किया है. ‘बजरंगी भाईजान’ ईद के मौके पर रिलीज हो रही है.
‘बजरंगी भाईजान’ में सलमान के अलावा करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं ‘रईस’ में शाहरुख पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे. दर्शकों के लिये यह बड़ी खुशखबरी है कि वे सलमान की ‘बजरंगी भाईजान’ और शाहरुख की ‘रईस’ का ट्रेलर एकसाथ देख पायेंगे.
वहीं खबरों के अनुसार सलमान की आगामी फिल्म ‘सुल्तान’ और शाहरुख की ‘रईस’ दोनों ही अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.