11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चार चरण में होंगे पंचायत चुनाव

जमशेदपुर: जिले में पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे. चुनाव नवंबर के तृतीय, चतुर्थ और दिसंबर के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में हो सकते हैं. यह बातें बुधवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सामने आयी. राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, मुख्य सचिव राजीव गौबा, निर्वाचन सचिव राजेश पाठक ने […]

जमशेदपुर: जिले में पंचायत चुनाव चार चरण में होंगे. चुनाव नवंबर के तृतीय, चतुर्थ और दिसंबर के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में हो सकते हैं. यह बातें बुधवार को पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सामने आयी.

राज्य निर्वाचन आयुक्त शिव बसंत, मुख्य सचिव राजीव गौबा, निर्वाचन सचिव राजेश पाठक ने वीडियो कांफ्रेसिंग कर पंचायत चुनाव को लेकर की गयी तैयारी की समीक्षा की. वीसी में जिले से उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, पंचायत के वरीय प्रभारी (एसओआर) बिंदेश्वरी ततमा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन कुमार सिंह, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी डॉ रजनीकांत मिश्र शामिल हुए. इस दौरान निर्वाचन आयुक्त ने वार्ड का गठन, आरक्षण का गठन, कितने बैलेट बॉक्स हैं, कितने बैलेट बॉक्स खराब और ठीक हैं, कितने बैलेट बॉक्स की आवश्यकता होगी, मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तरीय ट्रेनिंग हुई है या नहीं, कितने भवन में कितने मतदान केंद्र बनेंगे, कितने पुलिसकर्मियों की आवश्यकता होगी, इसकी जानकारी ली.

जिले से बताया गया कि वार्ड का गठन हो चुका है. कोटिवार आरक्षण तय करने के लिए त्रुटि दूर कर जिला गजट प्रकाशन करने की तैयारी की जा रही है. मतदाता सूची विखंडीकरण के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर ट्रेनिंग दी जा चुकी है. वीसी में नवंबर के अंतिम दो सप्ताह तथा दिसंबर के प्रथम दो सप्ताह में चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया गया.

44 पंचायत समिति और 4 जिला परिषद बढ़े
जिले में इस बार 27 जिला परिषद क्षेत्र, 275 पंचायत समिति सदस्य, 231 मुखिया और 2784 वार्ड मेंबर के लिए पंचायत चुनाव होंगे. वर्ष 2010 में 231 मुखिया, 23 जिला परिषद सदस्य, 231 पंचायत समिति सदस्य के लिए चुनाव हुए थे. वर्ष 2011 की जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार 4 जिला परिषद, 44 पंचायत समिति सदस्य क्षेत्र बढ़े हैं. सीटों का कोटिवार आरक्षण तय किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें