13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज सेवा दिवस के रूप में मनाया सीए डे

सीए के रूप में 50 वर्ष पूरे कर चुके सदस्यों को सम्मानित किया गयाओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुगार्ें के लिए भोजन की व्यवस्था की गयीआंचल संस्था में अनाथ बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण फोटो हैरांची. द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की 66वीं वर्षगांठ सीए डे को समाज सेवा दिवस के […]

सीए के रूप में 50 वर्ष पूरे कर चुके सदस्यों को सम्मानित किया गयाओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुगार्ें के लिए भोजन की व्यवस्था की गयीआंचल संस्था में अनाथ बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण फोटो हैरांची. द इंस्टीट्यूट ऑफचार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की 66वीं वर्षगांठ सीए डे को समाज सेवा दिवस के रूप में मनाया गया. रांची शाखा परिसर में संस्थान का झंडा शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र सिन्हा के द्वारा फहराया गया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हमारी पहचान का दिन है. हमें सदा यह प्रयास करना चाहिए कि हम अपने कायार्ें के द्वारा अपने संस्थान की गरिमा को और आगे बढ़ायें. अपने समाज को समृद्ध करने के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें. पूर्व अध्यक्ष विनोद गद्यान ने कहा कि स्थापना काल से संस्थान के सदस्यों ने देश सेवा में अहम योगदान दिया है. इस दौरान आरके गरोडि़या, परमानंद दुबे, महेंदर कुमार जैन, उदय जायसवाल ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित किया. कार्यक्र म में सीए के रूप में 50 वर्ष पूरे कर चुके सदस्यों को सम्मानित किया गया. इनमें बीसी दत्ता और राम अयोध्या सिंह प्रमुख हैं. कार्यक्र म का संचालन रांची शाखा के उपाध्यक्ष जेवी अग्रवाल ने किया. सीए डे के उपलक्ष्य में संस्थान द्वारा बरियातू स्थित ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुगार्ें के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी. रोजमर्रा के कुछ जरूरी सामान का भी वितरण उनके बीच किया गया. पुरानी रांची स्थित अनाथालय आंचल में अनाथ बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया. एक महीने के लिए अनाथालय के लिए चावल और आटा दान किये गये. रांची शाखा के उपाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार बंका, संजीत श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष विकास पोद्दार, कमेटी सदस्य विनय गोयनका व अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें