रांची. अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्राफ व जैकलीन फर्नांडीस की आनेवाली फिल्म ब्रदर्स को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर अब तक 65 लाख लोगों ने देखा है. ट्रेलर 10 जून को जारी किया गया था. हाल के दिनों में किसी आनेवाली फिल्म को लेकर लोगों में इतना उत्साह नहीं दिखा है. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमा घरों में रिलीज होगी. इससे पहले यह फिल्म दो जुलाई को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में फिल्म प्रदर्शित की जायेगी. धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा (नयी अग्निपथ फेम) ने किया है. निर्माताओं में करण जौहर, हीरू यस जौहर व दीपक धर शामिल हैं. फिल्म में अक्षय कुमार व सिद्धार्थ मल्होत्रा जैकी श्राफ के पुत्र का रोल कर रहे हैं. इन दोनों में बनती नहीं है. फिजिक्स के टीचर बने अक्षय व जैकलीन की बेटी को गंभीर बीमारी हो जाती है. इलाज के लिए काफी पैसों की जरूरत है. इसके लिए वह फाइटर बनते हैं. वहीं छोटे भाई सिद्धार्थ के पास काम नहीं है. वह भी फाइटर बनने की तैयारी करते हैं. संयोग से दोनों भाई एक फाइट कंपीटिशन में भाग लेते हैं, जहां फाइनल में दोनों का आमना सामना होता है. दृश्यम को भी शानदार रिस्पांसअजय देवगन व तब्बू अभिनीत फिल्म दृश्यम का ट्रेलर भी काफी हिट है. फिल्म का ट्रेलर चार जून को जारी किया गया था. इसे भी लगभग 45 लाख लोग देख चुके हैं. इसमें अजय देवगन केबल ऑपरेटर का रोल कर रहे हैं. जबकि तब्बू पुलिस आइजी का रोल कर रही हैं, जिनका इकलौता पुत्र संदेहास्पद स्थिति में गायब हो जाता है. अजय देवगन के परिवार पर पुलिस को इस घटना में लिप्त होने का शक है. सस्पेंस व थ्रिलर मूवी पसंद करनेवालों के लिए यह फिल्म 31 जुलाई को रिलीज हो रही है.
ब्रदर्स का ट्रेलर हिट, 65 लाख ने देखा
रांची. अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा, जैकी श्राफ व जैकलीन फर्नांडीस की आनेवाली फिल्म ब्रदर्स को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म का ट्रेलर अब तक 65 लाख लोगों ने देखा है. ट्रेलर 10 जून को जारी किया गया था. हाल के दिनों में किसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement