सीतामढ़ी . व्यावसायिक कोर्स बीसीए व बीबीए में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा आगामी 11 जुलाई को सुबह 10 बजे से डुमरा-सीमरा रोड स्थित रामसकल सिंह साइंस कॉलेज में विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर द्वारा लिया जायेगा.
यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य सह कोर्स के निदेशक ललितेश्वर प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 9 व 10 जुलाई को महाविद्यालय में एडमिट कार्ड का वितरण किया जायेगा. दोनों कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 6 जुलाई तक निर्धारित की गयी हैं.