समस्तीपुर. नगर पार्षद राजू शर्मा के घर सोमवार की रात हुए हमले के मामले में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से भाजपाई नाराज हैं. इस मुद्दे को लेकर बुधवार को नगर भाजपा पदाधिकारियों ने आपात बैठक की. संगठन के नगर अध्यक्ष दीपक कुमार मंडल की अध्यक्षता में उपस्थित पदधारकों ने कहा कि रंगादरी नहीं देने के कारण वार्ड पार्षद राजीव रंजन के घर पर हमला करके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की गयी है.
साथ ही लूट की घटना को भी अंजाम दिया गया. भाजपा युवा मोरचा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सुनील कुमार ने कहा कि जब से नीतीश व लालू का गठजोड़ हुआ है प्रदेश में हत्या, लूट व अपहरण की घटनाएं बढ़ गयी है. बिहार में एक बार फिर जंगलराज कायम हो गया है. पंचायती राज मंच के प्रदेश प्रवक्ता सह वार्ड पार्षद राकेश राज ने कहा कि इससे पहले भी महिला कॉलेज रोड स्थित दवा व्यवसायी के यहां इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था.
मामला पुलिस तक पहुंचने के बाद भी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. यदि प्रशासन ने जल्द गिरफ्तारी सुनिश्चित नहीं की तो पार्टी इसके खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी. मौके पर उपस्थित भाजपा किसान मोरचा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सुमिरन सिंह, सुनील कुमार, मनोज जायसवाल, अभय कुमार, प्रो. विजय कुमार शर्मा, रंजीत कुमार, रंजीत राम, महेश पोद्दार, विमला सिंह, नीरज कुमार सोनी, राजेश कुमार, राजीव कुमार गुड्डू, मुकेश कुमार सिंह, राहुल कुमार आदि ने पार्षद श्री शर्मा के घर हुए हमले की निंदा की.