— अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक– आधा सच व झूठ के कारण फल रहा समाज में अपराध– संपूर्ण क्रांति दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन की समीक्षासीतामढ़ी . अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा विरोधी गतिविधियों में संगठन से बरखास्त लोगों की गद्दारी के कारण ही एंट्री करप्शन सोसाइटी के लोग आज सलाखों के पीछे कैद हैं. उक्त बातें संगठन के उत्तर भारत अध्यक्ष इम्तियाज भारती ने कही. वे मंगलवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में मोरचा की संपन्न बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी संगठन दोधारी तलवार के समान है. इस संगठन के कार्यकर्ता एक ही साथ ईमानदारी और बेईमानी के रास्ते पर नहीं चल सकते हैं. आधा सच और आधा झूठ के कारण ही आज समाज में अपराध फल-फूल रहा है. इससे मुक्ति पाने का एकमात्र माध्यम सच्चाई के रास्ते पर चलना है. वक्ताओं ने कहा कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान एक पवित्र अनुष्ठान है. इससे खिलवाड़ करनेवालों के लिए इस संगठन में कोई स्थान नहीं है. बैठक में 11 अगस्त को संपूर्ण क्रांति दिवस के अवसर पर दिल्ली के जंतर मंतर पर होनेवाले भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन की तैयारी की समीक्षा की गयी. मौके पर राजकुमार ठाकुर, दिग्विजय सिंह, रामचंद्र चौधरी, अली इमाम भारती, शिवशंकर पासवान, सुनिधि सिन्हा, उमेश प्रसाद समेत दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
दोधारी तलवार है भ्रष्टाचार विरोधी संगठन : भारती
— अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा की बैठक– आधा सच व झूठ के कारण फल रहा समाज में अपराध– संपूर्ण क्रांति दिवस पर दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन की समीक्षासीतामढ़ी . अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा विरोधी गतिविधियों में संगठन से बरखास्त लोगों की गद्दारी के कारण ही एंट्री करप्शन सोसाइटी के लोग आज सलाखों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement