बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म ‘ऑल इज वेल’ का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया गया है. फिल्म में अभिषेक के अलावा ऋषि कपूर, असिन और सुप्रिया पाठक मुख्य भूमिका में हैं. ऋषि और अभिषेक पहली बार एकसाथ काम कर रहे हैं. अभिषेक फिल्म में फंकी लुक में नजर आयेंगे.
असिन इससे पहले फिल्म ‘खिलाड़ी 786’ में नजर आई थी. अभिषेक और असिन की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है. ऋषि ने अभिषेक के पिता महानायक अमिताभ बच्चन के साथ कई फिल्मों में काम किया है लेकिन वे जूनियर बच्चन के साथ पहली बार काम करने को लेकर खासा उत्साहित हैं.
अभिषेक इससे पहले फराह खान निर्देशित फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आये थे. फिल्म में उन्होंने नंदू भिडे नामक युवक का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी.