प्रलोभन देने वालों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. इसके लिए सभी बीडीओ और थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखें. यदि कोई मामला संज्ञान में आता है, तो इसकी सूचना तुरंत दें. जिलाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि सात जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इसके लिए बीडीओ पीठासीन पदाधिकारी होंगे. वहीं उनका कार्यालय मतदान केंद्र होगा. मतदान का लाइव टेलीकास्ट किया जायेगा.
Advertisement
मतदाताओं को प्रलोभन दिया तो होगी कार्रवाई : डीएम
पूर्णिया: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्थानीय प्राधिकार के तहत विधान परिषद के लिए आगामी 7 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रलोभन चाहे किसी भी […]
पूर्णिया: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि स्थानीय प्राधिकार के तहत विधान परिषद के लिए आगामी 7 जुलाई को होने वाले चुनाव को लेकर मतदाताओं को प्रलोभन देने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वे समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि प्रलोभन चाहे किसी भी तरह का हो.
उन्होंने कहा कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन के तहत दो अक्तूबर 2014 के बाद शौचालय बनाने वालों को बारह हजार की राशि दी जायेगी. यह राशि उसके बैंक एकाउंट में दी जायेगी. इसके लिए आवेदन प्रखंड कार्यालय में कॉर्डिनेटर के पास जमा करना है. अब तक एक हजार छह सौ आवेदन प्राप्त हुए हैं. जिसमें ज्यादा आवेदन चांदी पंचायत से है. ग्रामीण क्षेत्रों में जिन लोगों ने भी दो अक्तूबर 14 के बाद शौचालय का निर्माण किया है. वे इसके तहत आवेदन जमा कर सकते हैं. आवेदन के आधार पर भौतिक सत्यापन के बाद राशि दी जायेगी. इस मद में जिले में सात करोड़ की राशि बची हुई है, जिसको एक महीने के अंदर खर्च करना है. विद्यालयों में एसएसए की ओर से आठ सौ शौचालय का निर्माण किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement