अररिया: सभी सेकुलर ताकतों के एकजुट होकर चुनाव लड़ना होगा. सांप्रदायिक ताकतों से विकास संभव नहीं है. विधान परिषद चुनाव में सभी सेकुलर पार्टी इस बार एकजुट हैं. इससे चुनाव में यूपीए गंठबंधन को अच्छी सफलता मिलेगी. उक्त बातें कांग्रेस के पूर्व मंत्री सह अररिया जिला के चुनाव ऑब्जर्वर अवधेश कुमार सिंह ने मंगलवार को स्थानीय एक होटल में पत्रकार वार्ता में कही.
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने सभी पार्टी के जिलाध्यक्षों से गंठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ अशद इमाम को जिताने की अपील की. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं. जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने कहा कि गंठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता एक-एक जनप्रतिनिधि से संपर्क कर रहे हैं.
सांप्रदायिक ताकतों को रोकना पार्टी का मुख्य उद्देश्य है. जदयू विधायक सरफराज आलम ने कहा कि गंठबंधन में शामिल सभी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता ईमानदारी से गंठबंधन धर्म निभा रहे हैं.
विधान परिषद चुनाव के प्रत्याशी डॉ अशद इमाम ने कहा कि पंचायत के जन प्रतिनिधियों को जो सम्मान व अधिकार मिलना चाहिए था, वह अब तक नहीं मिल सका है. वे जीत मिलने पर इसे दिलाने का कार्य करेंगे. मौके पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार शर्मा, प्रदेश मंत्री रंजीत झा, संगठन सचिव मीर मंसूर आलम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भारतेंदु यादव, जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, कांग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी, जदयू विधायक सरफराज आलम के अलावा कांग्रेस नेता नसीमुर्रहमान, प्रभात कुमार मुन्ना, राम लखन राम, अखलाकुर्रहमान, मासूम रेजा, शशि भूषण झा, विजय यादव, अब्दुस सलाम, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय राणा, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उमेश राय, रेशम लाल पासवान, प्रखंड अध्यक्ष जियाउल्लाह, राकांपा के जिलाध्यक्ष कन्हैया लाल दास आदि उपस्थित थे.