Advertisement
सालिशी सभा ने लगाया था चरित्रहीन होने का आरोप, आरोपी गिरफ्तार, मुखिया फरार
चार हजार में मामले को रफा-दफा करने का दिया था प्रस्ताव अपमान बरदाश्त नहीं कर सकी पीड़ित महिला मालदा : दुष्कर्म की शिकार होने के बाद महिला पर गांववालों ने भरी सालिशी सभा में चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और उसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. सिर्फ यही नहीं, सालिशी सभा में पीड़ित महिला […]
चार हजार में मामले को रफा-दफा करने का दिया था प्रस्ताव
अपमान बरदाश्त नहीं कर सकी पीड़ित महिला
मालदा : दुष्कर्म की शिकार होने के बाद महिला पर गांववालों ने भरी सालिशी सभा में चरित्रहीन होने का आरोप लगाया और उसके बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली. सिर्फ यही नहीं, सालिशी सभा में पीड़ित महिला को चार हजार रुपये लेकर मामले को सुलझा लेने का भी प्रस्ताव दिया गया.
घटना हरिशचंद्रपुर थानांतर्गत मंगल गांव की है. दुष्कर्म पीड़ित महिला 25 जून की रात को स्थानीय बांस बागान में जाकर फांसी पर लटक गयी थी. बाद में स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भरती कराया. चार दिनों तक बेहोश रहने के बाद मंगलवार सुबह चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की.
26 जून को ही मृतका के पिता शशिभूषण दास ने गौतम महालदार के खिलाफ हरिशचंद्रपुर थाने में शिकायत दायर करायी थी. आरोपी शख्स को सोमवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पेशे से किसान शशिभूषण दास की बेटी की शादी 12 साल पहले बिहार में हुई थी. शादी के तीन महीने बाद पति के साथ उसका तलाक हो गया था और इसके बाद से वह अपने वृद्ध माता-पिता के साथ रहती थी.
24 जून की रात को महिला के माता-पिता हरिशचंद्रपुर गांव में आयोजित कीर्तन में गये थे. घर में महिला को अकेली पाकर गौतम महालदार ने उसके साथ दुष्कर्म किया. शशिभूषण दास ने बताया कि बेटी के मुंह से सब कुछ जानने के बाद थाने में जाने के क्रम में गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोक दिया और गांव में सालिशी सभा के माध्यम से न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. 25 जून की रात आठ बजे के आसपास स्थानीय मुखिया धनंजय महालदार, हरिपद महालदार व माकपा के पंचायत सदस्य मालती महालदार के पति सुशील महालदार के नेतृत्व में सालिशी सभा का आयोजन किया गया.
सभा में गौतम की सजा की मांग की गयी. गौतम ने पंचायत के सामने अपने आप को बेगुनाह बता कर उनकी बेटी को पागल व चरित्रहीन करार दिया. साथ ही उसे चार हजार रुपये देकर मामले को रफा-दफा करना चाहा. मुखिया व पंचायत ने आरोपी का साथ दिया. सालिशी सभा में बेइज्जत व झूठा लांछन सहन नहीं कर पाने की वजह से पीड़िता ने आत्महत्या का निर्णय लिया और उसी रात को घर से बाहर बांस बागान में जाकर फंदे से लटक गयी.
दूसरी ओर, सुशील महालदार ने बताया कि सालिशी सभा में उन्होंने महिला का पक्ष लिया था और उसे थाने जाने के लिए कहा था. उन्होंने कहा कि वह सभा को बीच में छोड़ कर ही चले गये थे.
बाद में महिला की आत्महत्या की खबर उन्हें मिली. दूसरी ओर, इस घटना के बाद से धनंजय व हरिपद महालदार गांव से फरार है. चांचल के एसडीपीओ राणा मुखर्जी ने बताया कि दुष्कर्म आरोपी गौतम महालदार को गिरफ्तार कर मंगलवार को चांचल महकमा अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement