11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 चिटफंड कंपनियों के खिलाफ केस

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआइ ने की कार्रवाई रांची : सीबीआइ की रांची और धनबाद शाखा ने हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में 27 चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कुल छह प्राथमिकियां दर्ज की हैं. जिन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) सांसद केडी सिंह की ‘अल केमिस्ट इंफ्रा […]

हाइकोर्ट के निर्देश के बाद सीबीआइ ने की कार्रवाई
रांची : सीबीआइ की रांची और धनबाद शाखा ने हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में 27 चिट फंड कंपनियों के खिलाफ कुल छह प्राथमिकियां दर्ज की हैं. जिन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) सांसद केडी सिंह की ‘अल केमिस्ट इंफ्रा रियल्टी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी भी शामिल है.
सीबीआइ सूत्रों के अनुसार रांची स्थित सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा, एंटी करप्शन शाखा और धनबाद एंटी करप्शन शाखा में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सीबीआइ की तीनों इकाइयों में दो-दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच में सुविधा के मद्देनजर रांची स्थित एसीबी शाखा में जमशेदपुर और घाटशिला में सक्रिय चिट फंड कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रांची स्थिति सीबीआइ की आर्थिक अपराध शाखा में साहेबगंज और गोड्डा जिले में सक्रिय चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धनबाद स्थित सीबीआइ की एंटी करप्शन शाखा में दो अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें देवघर और कोडरमा जिले में सक्रिय चिटफंड कंपनियों को अभियुक्त बनाया गया है.
जिन कंपनियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है
– सुराहा माइक्रो फाइनांस
– सन प्लांट एग्रो ग्रुप
– प्रयाग इंफोटेक हाइ राइज लिमिटेड
– साइ प्रसाद प्रॉपर्टीज लिटिेड
– फेडरल एग्रो कॉमर्शियल लिमिटेड
– गुलशन निर्माण इंडिया लिमिटेड
– तिरू बालाजी राइजिंग रियल स्टेट लिमिटेड
– अलकेमिस्ट इंफ्रा रियाल्टी लिमिटेड
– धानोल्टी डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड
– कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज
– संकल्प ग्रुप ऑफ कंपनीज
– वियर्ड इंफ्रा स्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड
– रूपहर्ष मार्केटिंग लिमिटेड
– सन शाइन ग्लोबल एग्रो
– रामाल इंडस्ट्रीज लिमिटेड
– इनोरमस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
– एक्सेला इंफ्रा स्ट्रक्चर लिमिटेड
– गीतांजली उद्योग लिमिटेड
– एमपीए एग्रो एनिमल्स लिमिटेड
– जुगांतर रियाल्टी लिमिटेड
– एटीएम ग्रुप ऑफ कंपनीज
– केयर विजय म्यूचुअल बेनीफिट लिमिटेड
– मातृभूमि मेनुफैक्चरिंग एंड मार्केटिंग
– रोजवैली होटल एंड इंटरटेनमेंट
– बर्धमान वेलफेयर सोसाइटी
– अपना परिवार एग्रो फार्मिंग
– वारिस ग्रुप एंड अर्शदीप फाइनांस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें