घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले शव के साथ किया प्रदर्शन आरा. गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में पोल गाड़ने के दौरान 11 हजार तार के संपर्क में आने से पोल में करेंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर सहंगी गांव निवासी उमक राम के पुत्र विनोद राम झुलस गये. बचाने के दौरान विंध्याचल कुमार, विवेकानंद, शिवमुन्नी राम, मंतोष राम, ओम प्रकाश महतो झुलस गये. गंभीर अवस्था में इलाज के लिए विनोद राम को आरा लाया जा रहा था, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. विभाग को सूचना देने के बाद बिजली आपूर्ति बंद की गयी. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए गड़हनी बाजार में आरा-सासाराम मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि विभाग की लापरवाही के कारण यह घटना घटित हुई है. इधर मुख्य मार्ग लगभग तीन घंटे तक जाम रहने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी, जिससे यात्रियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बीडीओ तथा थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. करेंट लगने से विवेकानंद राम, मंतोष राम, विंध्याचल कुमार, शिवमुन्नी राम, ओम प्रकाश महतो झुलस गये, जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. इस घटना के बाद गांव में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा.
पोल गाड़ने के दौरान करेंट लगने से एक की मौत, चार झुलसे (आरा पेज वन)
घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को ले शव के साथ किया प्रदर्शन आरा. गड़हनी थाना क्षेत्र के सहंगी गांव में पोल गाड़ने के दौरान 11 हजार तार के संपर्क में आने से पोल में करेंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर सहंगी गांव निवासी उमक राम के पुत्र विनोद राम झुलस गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement