हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज यहां राष्ट्रपति निलयम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. आंध्र प्रदेश सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन नोट के बदले वोट विवाद और फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
Advertisement
चंद्रबाबू नायडू ने की राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात
हैदराबाद : आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने आज यहां राष्ट्रपति निलयम में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की. आंध्र प्रदेश सरकार ने इसे शिष्टाचार भेंट बताया, लेकिन नोट के बदले वोट विवाद और फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच आरोप-प्रत्यारोप के दौर में इस बैठक को […]
नायडू ने इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और तेलंगाना सरकार द्वारा कथित फोन टैपिंग किये जाने के मामले में जांच की मांग की थी. इस बीच आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने भी आज राष्ट्रपति मुखर्जी से मुलाकात की.
राष्ट्रपति दक्षिण के परंपरागत प्रवास के लिए कल यहां पहुंचे थे जिस दौरान वह राष्ट्रपति निलयम में ठहरते हैं. मुखर्जी कल आंध्र प्रदेश के तिरपति की यात्रा करेंगे. प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि नायडू पहले ही वहां पहुंच जाएंगे और राष्ट्रपति की अगवानी करेंगे.अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति तीन जुलाई को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव की लिखी पुस्तक उनिकी की पहली प्रति हैदराबाद इंटरनेशनल कन्वेंशनसेंटर में प्राप्त करेंगे.
मुखर्जी छह जुलाई को राष्ट्रपति निलयम में नक्षत्र वाटिका का भी उद्घाटन करेंगे. उनकी यहां की यात्रा आठ जुलाई को समाप्त होगी. राष्ट्रपति निलयम का भवन पहले हैदराबाद के निजाम के पास था. सन 1860 में निर्मित यह भवन 90 एकड से अधिक बडे परिसर में फैला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement