14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन अधिकार के लिए आये 1233 दावे

संवाददाता, जमशेदपुर जिले में एक जून से 14 जून तक वन अधिकार के लिए चलाये गये विशेष ग्रामसभा में 1233 दावे प्राप्त हुए. सबसे ज्यादा 220 दावा जमशेदपुर प्रखंड और सबसे कम 61 दावा बहरागोड़ा प्रखंड से मिले. इन दावों में अनसूचित जनजाति वन निवासी के व्यक्तिगत 1207 और 07 सामुदायिक दावा शामिल है. जबकि […]

संवाददाता, जमशेदपुर जिले में एक जून से 14 जून तक वन अधिकार के लिए चलाये गये विशेष ग्रामसभा में 1233 दावे प्राप्त हुए. सबसे ज्यादा 220 दावा जमशेदपुर प्रखंड और सबसे कम 61 दावा बहरागोड़ा प्रखंड से मिले. इन दावों में अनसूचित जनजाति वन निवासी के व्यक्तिगत 1207 और 07 सामुदायिक दावा शामिल है. जबकि अन्य परंपरागत वन निवासी के 9 व्यक्तिगत दावे पटमदा प्रखंड से मिले हैं. परंपरागत वन निवासी के पटमदा प्रखंड को छोड़ जिले के किसी भी प्रखंड से व्यक्तिगत या सामुदायिक दावा नहीं आया. वन अधिकार अधिनियम 2006 नियम 2008 एवं संशोधित नियम 2012 के अंतर्गत दावा प्राप्त करने के लिए पूरे राज्य में जागरू कता रथ के माध्यम से अभियान चला दावा मांगा जा रहा है. जिला कल्याण पदाधिकारी आशीष कुमार सिन्हा ने विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है. प्रखंडदावा अनुसूचित जनजाति वन निवासी व्यक्तिगतसामुदायिक जमशेदपुर220 207 13 पोटका 13713700 बोड़ाम 9182 00 घाटशिला 94 94 00 धालभूमगढ़ 7373 00 चाकुलिया 151 151 00 बहरागोड़ा 6161 00 गुड़ाबांधा 152 15200 मुसाबनी 85 82 03 डुमरिया 858401 कुल 1233 1207 17

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें