कोलकाता : राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने वर्ष 2014-15 में कुल 27,755 करोड़ रुपये की आमदनी की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. यह जानकारी मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त बिनोद कुमार ने कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा कि वर्ष 2015-16 में विभाग ने आमदनी में 10 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है. इस वर्ष 30 हजार करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यहां के व्यवसायियों के लिए वैल्यू एडेड टैैक्स (वैट) की वसूली के लिए कर में छूट देने की घोषणा की थी, लेकिन इसे लेकर यहां के व्यवसायियों में कोई उत्साह नहीं है. उन्होंने कहा कि इस योजना को लेकर लोग पूछताछ तो कर रहे हैं, लेकिन इस योजना का लाभ उठाने वाले लोगों की संख्या काफी कम है. इस योजना के प्रति विभाग द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है और 31 जुलाई तक इसके तहत लोग वैट के लिए कर में छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना के तहत गैर-पंजीकृत संस्थाएं अपने पुराने बकाया वैट का आकलन स्वयं लगायेंगी और वह खुद से अपना टर्नओवर बता कर टैक्स चुकायेंगी. पुराने वैट चुकाने के लिए मात्र दो प्रतिशत ब्याज दर लगाया गया है, इसके साथ कोई जुर्माना नहीं लिया जायेगा. जबकि आम तौर पर बकाया कर के लिए पांच से 14.5 प्रतिशत तक ब्याज दर लिया जाता है.
Advertisement
वर्ष 2014-15 में सेल्स टैक्स विभाग ने वसूले 27,755 करोड़ रुपये
कोलकाता : राज्य सरकार के वाणिज्यिक कर विभाग ने वर्ष 2014-15 में कुल 27,755 करोड़ रुपये की आमदनी की है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 10 प्रतिशत अधिक है. यह जानकारी मंगलवार को वाणिज्यिक कर विभाग के आयुक्त बिनोद कुमार ने कलकत्ता चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कही. उन्होंने कहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement