25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झीगांमारचा में मनाया गया हूल दिवस

दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजनफोटो फाईल संख्या 30सोनुवा1 में सिद्घो-कान्हू के प्रतिमा पर पूजा अर्चना करते झामुमो नेता व ग्रामीणवीर शहीद सिद्घो-कान्हू के प्रतिमा पर दी गयी श्रद्धांजलिप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के झीगांमारचा गांव में वीर शहीद सिद्घो-कान्हू कल्याण समिति की ओर से हूल दिवस का आयोजन किया गया़ मौके पर झामुमो नेता दीपक प्रधान, […]

दो दिवसीय छऊ नृत्य का आयोजनफोटो फाईल संख्या 30सोनुवा1 में सिद्घो-कान्हू के प्रतिमा पर पूजा अर्चना करते झामुमो नेता व ग्रामीणवीर शहीद सिद्घो-कान्हू के प्रतिमा पर दी गयी श्रद्धांजलिप्रतिनिधि, सोनुवासोनुवा प्रखंड के झीगांमारचा गांव में वीर शहीद सिद्घो-कान्हू कल्याण समिति की ओर से हूल दिवस का आयोजन किया गया़ मौके पर झामुमो नेता दीपक प्रधान, अजीत माझी, कुलदीप महतो, रविंद्र चाकि, नरेंद्र मुंडा ने झीगांमारचा के चौका पर स्थित सिद्घो-कान्हू के प्रतिमा पर माला चढ़ा कर उनके बलिदान को याद किया़ कार्यक्रम में दीपक प्रधान ने वीर शहीद सिद्घो-कान्हू के जीवनी पर प्रकाश डाला़ उन्होंने उनके बतायें गये मार्ग पर चलने का आह्वान किया़ मौके झीगांमारचा गांव में दो दिवसीय छऊ नृत्य सह मेला का भी आयोजन शुरू हुआ़ जिसमें भाग लेने आसपास गांव की कई छऊ नृत्य मंडलियां झीगांमारचा गांव पहुंचे हुए हैं़ मौके पर जोगेन्द्र बांकिरा, सोहन माझी समेत काफी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता व ग्रामीण महिला-पुरूष उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें