कामडारा. कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित गांव गांव पांव पांव कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने दीप जला कर उदघाटन किया. पूर्व मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मोदी सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण अधिनियम में जो संशोधन करने की बात है. वह किसानों व गरीब ग्रामीणों के हित में नहीं है.
जिसका विरोध राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की अध्यक्षा सोनिया गांधी व उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा विरोध किया जा रहा है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व यह कार्यक्रम प्रत्येक गांव गांव में चलाया जा रहा है. कार्यक्रम में राजू साहू सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया. मौके पर अनसेलन सुरेन, मार्टिन होरो, यशोदा देवी, अलाउद्दीन खान, नारायण साहू सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण व समर्थक शामिल थे.