इस्लामाबाद : उत्तर और पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के कई इलाकों में आज तडके भूकंप के झटके महसूस किए गए जिनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गई. भूकंप के झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी, पेशावर, मलाकंद, स्वात, लोअर दीर, एबटाबाद, मनसेहरा और गिलगित-बल्तिस्तान के कई इलाकों में महसूस किए गए.
रेडियो पाकिस्तान ने कहा, ‘‘ किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है.’’ पाकिस्तान सक्रिय भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और यहां अकसर भूकंप आता रहता है. पाकिस्तान में 2005 में आए 7.6 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में 74,000 से अधिक लोग मारे गए थे.