मालदा : 10 लाख रुपये के नकली नोटों के साथ इंग्लिशबाजार थाना की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. सोमवार तड़के शहर के रवींद्र भवन इलाके से नकली नोटों के साथ गिरफ्तार शख्स का नाम गौतम मंडल (30) है.
वह बैष्णवनगर निवासी है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गौतम मंडल सुबह नकली 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर मालदा टाउन स्टेशन जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नकली नोटों के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
प्राथमिक जांच के आधार पर पुलिस को पता चला है कि गौतम मंडल सुकदेवपुर इलाके से रवींद्रभवन इलाके में आया था और वहां से गाड़ी बदल कर उसके स्टेशन जाने की बात थी. उसके पास से बरामद नकली नोटों में 500 के एक हजार नोट एक हजार के 500 नोट बरामद किये गये.वह नकली नोटों को बाहरी राज्य में तस्करी करनेवाला था.