17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

कटिहार: शहर के केबीझा कॉलेज स्थित बिजली का पोल गिरने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया. सुबह लगभग 11 बजे केबीझा कॉलेज रोड में नया इलेक्ट्रिक पोल अचानक टूट कर गिर गया. इसमें दो बच्चे बाल-बाल बच गये. ज्ञात हो कि गोदरेज कंपनी द्वारा शहर में पोल व तार […]

कटिहार: शहर के केबीझा कॉलेज स्थित बिजली का पोल गिरने से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर सोमवार को विरोध-प्रदर्शन किया. सुबह लगभग 11 बजे केबीझा कॉलेज रोड में नया इलेक्ट्रिक पोल अचानक टूट कर गिर गया. इसमें दो बच्चे बाल-बाल बच गये. ज्ञात हो कि गोदरेज कंपनी द्वारा शहर में पोल व तार बदल कर नया लगाया जा रहा है. वायरिंग के दौरान पोल का निचला भाग टूट जाने के कारण गिर गया. इसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गयी.

लोगों ने आक्रोशित होकर सड़क पर टायर जला कर घेराबंदी कर घंटों हंगामा किया. आक्रोशित लोगों ने गोदरेज कंपनी के द्वारा किये जा रहे घटिया काम व बिजली विभाग की उदासीनता के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान लोगों ने जिला प्रशासन व राज्य सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की. घटिया काम करने पर बिजली विभाग व गोदरेज कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

जाम से हसनगंज, छिंटाबाड़ी, सोनैली सड़क घंटों जाम रही. जिससे इस रूट से आने-जाने वाली तमाम छोटी-बड़ी गाड़ियां घंटों फंसी रही. जिससे लोगों को आवागमन में घोर परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर विद्युत एसडीओ शैलेस कुमार व नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझा कर जाम को तोड़वाया. नये लगे पोल के टूट कर गिरने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता से कर कार्रवाई की मांग की है.

गुणवत्ता पूर्ण नहीं हो रहा कार्य : कुणाल
मौके पर लोजपा प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने पहुंच कर लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन की अपील की. उन्होंने कहा कि गोदरेज कंपनी इलेक्ट्रिक नवीनीकरण में मनमानी कर रही है. पोल व तार की गुणवत्ता के बिना जांच किये लगाया जा रहा है. पोल गाड़ने के लिए बनाये गये मानक को पूरा नहीं किया जा रहा है. पूर्व में भी शहर के कई जगहों पर पोल टूट कर गिर गया है. पोल में लगाया गया मशाला व छड़ घटिया है. कई जगहों पर तार या तो टूट रहा है या शॉर्ट कर रहा है. श्री कुणाल ने कहा कि गोदरेज के कामों पर जनप्रतिनिधियों की मौन आचरण है. कंपनी शासन-प्रशासन जनप्रतिनिधियों को कमीशन देकर घटिया काम कर रही है. 2-4 वर्षो में एक-एक कर सभी पोल गिर जायेगा. उन्होंने कहा कि गोदरेज कंपनी की मनमानी बरदास्त नहीं किया जायेगा. कंपनी के खिलाफ आंदोलन किया जायेगा. शहर के साथ बिजली विभाग धोखा कर रही है. जिला पदाधिकारी हस्तक्षेप कर कार्रवाई करें. उन्होंने बताया कि राज्य विद्युत बोर्ड के सचिव को दूरभाष पर जानकारी दिया गया है. श्री कुणाल ने गोदरेज के कामों का उच्च स्तरीय जांच की मांग किया है. साथ में विनोद साह, गौतम साह, शंकर पोद्दार, राजेश साह, विनोद यादव, पप्पू शर्मा आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे.
अल्युमीनियम तार का अता-पता नहीं
शहर में अल्युमीनियम के विद्युत तार को खोल कर अन्य नये तार (प्लास्टिक कैप तार वाले) का लगाया जा रहा है. वहीं खोले गये अल्युमीनियम तार गोदरेज कंपनी के द्वारा कहां रखे जा रहे हैं, यह भी जांच का विषय है. विभागीय निर्देश है कि खोले गये अल्युमीनियम तार को सब-डिवीजन कार्यालय में रखा जाना है. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
सिर्फ एक दिन बचे हैं कार्य समाप्ति में
शहर में नये विद्युत तार, ट्रांसफॉर्मर व पोल लगाने का अंतिम तिथि 30 जून तक दिया गया है. जबकि हकीकत इससे पड़े हैं. शहर में अधिकांश जगह कार्य चल ही रहे हैं. विगत दिनों प्रोजेक्ट एसडीओ जसवंत कुमार ने प्रभात खबर को बताया था कि यदि 30 जून तक गोदरेज कंपनी अपना कार्य पूरा नहीं करता है तो उससे जुर्माना वसूला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें