14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तार, ट्रांसफॉर्मर व पोल है निम्‍न दर्जे का

कटिहार: विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी गोदरेज कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्य तो समय पर पूरा होते नहीं दिख रहा है. वहीं कंपनी द्वारा लगाये जा रहे विद्युत पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर में गुणवत्ता की भारी कमी होने से लोगों की जान सांसत में है. आये दिन पोल गिरना, तार टूटना और ट्रांसफॉर्मर में धमाका […]

कटिहार: विद्युत विभाग के फ्रेंचाइजी गोदरेज कंपनी द्वारा कराये जा रहे कार्य तो समय पर पूरा होते नहीं दिख रहा है. वहीं कंपनी द्वारा लगाये जा रहे विद्युत पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर में गुणवत्ता की भारी कमी होने से लोगों की जान सांसत में है. आये दिन पोल गिरना, तार टूटना और ट्रांसफॉर्मर में धमाका होना आम बात हो गयी है. लेकिन विद्युत विभाग कुंभकरण की चिर निंद्रा में मस्त है. विभाग द्वारा मेटेरियल की जांच भी नहीं की जा रही है.

सीमेंट से निर्मित विद्युत के इस पोल में काफी पतला छड़ डाला गया है. वहीं गोदरेज कंपनी द्वारा पोल लगाने में भी अनियमितता बरती जा रही है. पोल को ज्यादा गड्ढा कर के नहीं लगाया जा रहा है. जिससे पोल उखड़ रहा है. यदि विभाग जलद ही इस मसले पर कंपनी के उपर संज्ञान नहीं लेता है तो बड़ी दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है.

केस स्टडी – एक
शहर के शिव मंदिर चौक स्थित यज्ञशाला के पूर्वी छोर पर बदले गये नये ट्रांसफॉर्मर में आये दिन आग लगने की घटना होते रहती है. विगत दिनों यज्ञशाला के उत्तरी छोर के समीप अवस्थित ट्रांसफॉर्मर में अचानक धमाका हुआ और आग की लपटें निकलने लगी. वहीं बदले गये नये तार में भी आग लग गयी.
केस स्टडी – दो
पिछले दिनों समाहरणालय के सामने अवस्थित पार्क के बगल में लगाये गये नये ट्रांसफॉर्मर में धमाका हो गया और आग की लपटें निकलने लगी. पार्क से लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं समाहरणालय परिसर में अवस्थित ट्रांसफॉर्मर में भी धमाका होकर आग लग गयी. इससे समाहरणालय में अंधेरा छा गया.
केस स्टडी – तीन
ताजा घटना सोमवार को दोपहर की है. केबीझा कॉलेज रोड में लगाये गये नया पोल टूट कर गिर गया. विरोध में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर टायर जला कर विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया. कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा. इस घटना के बाद भी विभाग के कोई पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे.
क्या कहते हैं अधीक्षण अभियंता
अधीक्षण अभियंता पूर्णिया बलराम सिंह ने दूरभाष पर प्रभात खबर को बताया कि अगर पोल, तार व ट्रांसफॉर्मर में गुणवत्ता की कमी है तो इसकी जांच की जायेगी और दोष
सिद्ध हुआ तो गोदरेज कंपनी पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें