नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच की खटास अभी भी जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरविंद केजरीवाल को मिलने का समय नहीं दिया है. केजरीवाल के द्वारा समय मांगे जाने पर प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जवाब दिया गया कि प्रधानमंत्री के पास अभी कुछ दिन मिलने का समय नहीं है लेकिन अगर वे चाहे तो गृहमंत्री राजनाथ सिंह और वित्तमंत्री अरूण जेटली से मिल सकते हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दस दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए समय मांगा था.
Delhi CM Arvind Kejriwal doesn't get appointment from PMO to meet PM Modi, he had sought time 10 days back
— ANI (@ANI) June 30, 2015
मुख्यमंत्री केजरीवाल प्रधानमंत्री से मिलकर कई अहम मुद्दों चर्चा करने वाले थे जिसमें वे टैक्स में दिल्ली का हिस्सा बढ़ाने के साथ, स्कूल, अस्पताल, बस डिपो के लिए डीडीए की ओर से जमीन उपलब्ध कराने जैसे विषय के संबंध में बातें करने वाले थे. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस, एसीबी, उपराज्यपाल से जुड़े मसलों पर भी वे प्रधानमंत्री से चर्चा कर सकते थे. उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और केजरीवाल सरकार के बीच अधिकारों को लेकर ‘जंग’ जारी है. इस सिलसिले में अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री से राजनाथ सिंह से मिलकर बात कर चुके हैं.