Advertisement
सरकार ने सालभर में बनाये सिर्फ चार शौचालय
जमशेदपुर: जिले के सरकारी स्कूलों में शौचालय की स्थिति बहुत खराब है. अब भी जिले में 146 स्कूल ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं है. शौचालय के अभाव में छात्रों के साथ-साथ छात्रओं को भी खुले में शौच जाना पड़ रहा है. सरकार की ओर से शौचालय निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन पिछले एक […]
जमशेदपुर: जिले के सरकारी स्कूलों में शौचालय की स्थिति बहुत खराब है. अब भी जिले में 146 स्कूल ऐसे हैं, जहां शौचालय नहीं है. शौचालय के अभाव में छात्रों के साथ-साथ छात्रओं को भी खुले में शौच जाना पड़ रहा है. सरकार की ओर से शौचालय निर्माण का काम शुरू किया गया, लेकिन पिछले एक साल में जिले में अब तक सिर्फ चार शौचालयों का निर्माण किया जा सका है. हालांकि, कंपनियों की ओर से सीएसआर एक्टिविटी के रूप में सभी स्कूलों में शौचालय निर्माण का काम शुरू किया गया है, लेकिन अब तक शौचालय निर्माण का काम पूरा नहीं किया जा सका है.
बीसीसीएल को कुल 86 स्कूलों में शौचालय बनाने का काम दिया गया है. लेकिन अब तक विभाग को यह जानकारी नहीं दी गयी है कि आखिर कितने स्कूलों में निर्माण का काम पूरा हो पायेगा. इधर, हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की ओर से सीएसआर एक्टिविटी के रूप में छह शौचालयों का निर्माण किया जाना है.
बगैर शौचालय के ही रहेंगे 50 स्कूल
जिले के करीब 50 सरकारी स्कूल बगैर शौचालय के ही रहेंगे. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों घोषणा की थी कि देश का कोई भी स्कूल बगैर शौचालय का नहीं होगा, लेकिन जिले में स्थिति यह है कि 50 ऐसे स्कूल हैं, जो भूमिहीन हैं. उनके पास अपनी जमीन नहीं है. इस तरह के स्कूलों में शौचालय का निर्माण नहीं किया जा सकता. इसके लिए पिछले दिनों उपायुक्त ने संकेत दिया था कि इस तरह के स्कूलों को खत्म कर उसे पास के ही किसी स्कूल में मर्ज कर दिया जायेगा. लेकिन इस दिशा में अब तक किसी प्रकार की पहल नहीं की गयी है.
शौचालय निर्माण का रेट बढ़ा
जिले के सरकारी स्कूलों में एक शौचालय के निर्माण के लिए पूर्व में 66 हजार रुपये का खर्च दिया जा रहा था, लेकिन इसमें बढ़ोतरी की गयी है. अब इसे बढ़ा कर 79 हजार रुपये कर दिया गया है. स्कूलों में बेहतर सुविधा देने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन फिर भी जिस तरह की स्थिति है, उसमें सभी स्कूलों में शौचालय होना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement