Advertisement
सोन नहर भी अतिक्रमण का शिकार
तीन अंचलों में कुल 1489 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल 24 वर्षो में एक पर भी नहीं हुई कार्रवाई बक्सर : बक्सर सोन नहर की जमीन पर दबंगों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए लूट मची हुई है. जिसको जहां तक मन, वहां तक नहर के किनारे की […]
तीन अंचलों में कुल 1489 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
24 वर्षो में एक पर भी नहीं हुई कार्रवाई
बक्सर : बक्सर सोन नहर की जमीन पर दबंगों का कब्जा बढ़ता जा रहा है. जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए लूट मची हुई है. जिसको जहां तक मन, वहां तक नहर के किनारे की जमीन पर कब्जा जमा ले रहा है.
कई दबंग तो नहर की जमीन पर कब्जा कर घर व गोशाला भी बना चुके हैं और इससे व्यवसाय कर रहे हैं. तो वहीं, कुछ दबंगों ने नहर की जमीन अपने कब्जे में रख दूसरे लोगों को पैसे पर कब्जा भी दिला रहे हैं. जितनी जमीन उतनी कीमत लोगों से वसूल रहे हैं. पूरी तरह नहर के किनारे की जमीन पर बंदरबांट व लूट मची है. बावजूद इसके अब तक अतिक्रमण हटाने के लिए जिला प्रशासन ने कोई ठोस पहल नहीं की. इससे दबंगों का मनोबल बढ़ा हुआ है.
विभाग ने तैयार की अतिक्रमणकारियों की सूची : जिला बनने के बाद इन जमीनों पर अतिक्रमण तेजी से हुआ. हाल यह है कि जिले में बक्सर सब डिवीजन में सोन नहर की 361 एकड़ 61 डिसमिल जमीन है, जिसमें 37 एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा जमा रखा है. सूत्रों के अनुसार जिला बनने के बाद ही दबंगों ने इन जमीनों पर तेजी से अतिक्रमण किया है और आज भी जारी है.
लेकिन, 24 वर्षो में अब तक किसी भी दबंग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. हालांकि सोन नहर विभाग ने ऐसे अतिक्रमणकारियों की लंबी सूची तैयार की है, जो केवल फाइलों की संख्या और शोभा बढ़ा रहे हैं. पर इनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से इनका मनोबल बढ़ा हुआ है और अतिक्रमण करनेवाले लोगों की संख्या भी.
अब तक 1489 लोगों के खिलाफ दायर है आरोप पत्र : विभाग ने तीन अंचलों में कुल 1489 लोगों के खिलाफ भूमि अतिक्रमण के आरोप में आरोप पत्र दायर किया है. विभाग ने भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए विभिन्न अंचल कार्यालयों में अंचलाधिकारी के पास लिखित पत्र भी भेज दिया है.
विभाग ने बक्सर सब डिवीजन के बक्सर अंचल में 1112 लोगों के खिलाफ, इटाढ़ी में 250 और नावानगर में 117 लोगों के विरुद्ध आरोप पत्र दाखिल किया गया है. सीओ को अतिक्रमण हटाने के लिए कई वर्षो से आवेदन दिया जा रहा है. पर अब तक कुछ कार्रवाई नहीं हुई.
इन जगहों पर है अतिक्रमण : बक्सर सब डिवीजन के अंतर्गत 9 नंबर-भखवा लख, 10 नंबर-पसहरा लख, सिकरौल के नीचे 11 नंबर लख, 12 नंबर लख-गंगा किनारे, ज्योति चौक पर नहर के किनारे, बाइ पास रोड जज कॉलोनी के पीछे कुल 37 एकड़ भूमि पर लोगों ने कब्जा जमाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement