सासाराम : पलामू के पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा सोमवार को विभिन्न मामलों में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमाशंकर द्विवेदी की अदालत में पेश हुए. उक्त न्यायालय में श्री बैठा के विरुद्ध तीन मामले चल रहे हैं.
तीनों मामलों में उनकी पेशी की गयी. जानकारी के अनुसार, सत्रवाद संख्या 2010/2009, जिसे सूचक अवर निरीक्षक रामेश्वर राम द्वारा दर्ज कराया गया था. इसमें आठ सितंबर, 2003 को चुटिया थाने के डबूआ मोड़ के पास लैंडमाइंस बिछा कर थाना प्रभारी विजय कुमार टुडू सहित 11 पुलिसकर्मियों की हत्या करने का आरोप है. दूसरा मुकदमा सत्रवाद संख्या 268/2009, जिसके सूचक अवर निरीक्षक बी सिंह थे.
इसमें डबूआ मोड़ के पास नौहट्टा से चुटिया के लिए चले पुलिसकर्मियों पर नक्सलियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था. इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके अलावा नौहट्टा थाने के अर्धनिर्मित थाना भवन को उड़ाने व पुलिस पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज है. तीनों मुकदमे गवाही के दौर से गुजर रहे हैं.