22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीटी,अटेंडेंट व मैकेनिक पर हत्या का मामला दर्ज

कुर्ला एक्सप्रेस से गायब महिला का शव बरामद गोइलकेरा : कुर्ला एक्सप्रेस के एसी-टू बोगी से गायब महिला सावित्री पालीवाल की लाश घटना के चार दिन बाद पोसैता-गोइलकेरा सेक्शन के सारंडा सुरंग के डेरवां इंड के समीप नाली में गिरी मिली. सावित्री पालीवाल लाफार्ज कंपनी के सीनियर मैनेजर संजय पालीवाल की पत्नी थी. सोमवार को […]

कुर्ला एक्सप्रेस से गायब महिला का शव बरामद
गोइलकेरा : कुर्ला एक्सप्रेस के एसी-टू बोगी से गायब महिला सावित्री पालीवाल की लाश घटना के चार दिन बाद पोसैता-गोइलकेरा सेक्शन के सारंडा सुरंग के डेरवां इंड के समीप नाली में गिरी मिली.
सावित्री पालीवाल लाफार्ज कंपनी के सीनियर मैनेजर संजय पालीवाल की पत्नी थी. सोमवार को पोल संख्या-353/22-24 के पास गैंगमैनों ने शव को देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पीडब्ल्यूएस रूपेश कुमार को दी. खबर मिलने के बाद गोइलकेरा स्टेशन ने लोकल थाने को डायरी इंट्री देकर लाश होने की सूचना दी.
गोइलकेरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लाश को उठाया. इस बीच लाश की शिनाख्त मृतक के पति संजय पालीवाल ने सावित्री पालीवाल के रूप में की है. करीब चार दिन नाली में लाश के पड़े होने से बदबू आ रही थी. ऐसे में शव की शिनाख्त साड़ी ,पायल व कान के झुमकों से की गयी. शव उठाते वक्त आरपीएफ मनोहरपुर ओसी व लोकल थाना प्रभारी पतरस नाग मौजूद थे.
टीटी, अटेंडेंट व मैकनिक पर हत्या का मामला दर्ज: सावित्री पालीवाल की मौत को उनके परिजनों ने हत्या करार दिया है. पति संजय पालीवाल ने एसी कोच-टू के अटेंडेंट राजू मोदक, बी जाना, टीटी बीबी महंती व मैकेनिक एनके रजक पर उनकी पत्नी(सावित्री) की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. शव को गोइलकेरा पुलिस ने उठाया तथा उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें