पटना: राज्य के गांव-मुहल्लों में सोमवार को भी जदयू का चौपाल जारी रहा. राजधानी पटना में भी दो जगहों पर जदयू का चौपाल लगा और परचा पर चर्चा हुई. चांदमारी रोड के पानी टंकी के पास और सालिमपुर अहरा के बौलियापर में जदयू के विधान पार्षद और प्रवक्ता नीरज कुमार और संजय सिंह ने परचा पर चर्चा का नेतृत्व किया.
चांदमारी रोड में हुए आयोजन में नीरज कुमार ने कहा कि बिहार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास किया है. उसी का न्याय मांगने के लिए वे लोगों के बीच आये हैं. एक तरफ नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि कानून का राज स्थापित करना है और बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करनी है. उन्होंने दोनों वादों को पूरा किया है. राज्य में कानून का राज है.
दल में या फिर दल के बाहर भी गलत करने वाले बच नहीं रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भाजपा ने झूठे आश्वासन देकर लोगों का वोट ले लिया. नौजवानों को रोजगार देने की बात कही थी, लेकिन गांधी मैदान में हुए आतंकी हमले के मृतकों के परिजनों को भी अब तक नौकरी नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा कि भाजपा लोग जुमले बाज हैं और शब्दों के पहलवान हैं. भाजपा के झूठे आश्वासनों का पोस्टमार्टम करना है. कार्यक्रम के दौरान सरकार की उपलब्धियों को गिनाने के साथ-साथ भाजपा के झूठे वादों की पोल खोल रही है.
जदयू गंठबंधन ने मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार के नाम का एलान कर दिया है और उनके चेहरे पर ही वोट लिया जायेगा. भाजपा की नीयत अच्छी है तो वह भी मुख्यमंत्री के सामने अपना उम्मीदवार उतारे. सालिमपुर अहरा में जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के लिए जो काम किया वह देश में मिसाल बन चुका है. नीतीश सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं को दूसरे राज्यों ने अनुशरण किया है. पंचायतों-शिक्षक नियुक्ति में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण का मामला हो या फिर लड़कियों के लिए साइकिल योजना की शुरुआत. यह दूसरे राज्यों में भी शुरू हो रही है. बिहार में विकास की बयार बह रही है. विकास की गति को और तेज करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथ को एक बार और मजबूत करने की जरूरत है. कार्यक्रम में जदयू के महासचिव रवींद्र सिंह, जदयू महादलित प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ हुलेश मांझी, राज्य नागरिक परिषद् के महासचिव छोटू सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद संजीव नंदन उर्फ संजू जी, प्रतिभा कुमारी, अनिता चौधरी, अशोक कुमार, अनूप समेत अन्य मौजूद थे.