तसवीर: सुरेंद्र -बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक-लापरवाही पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) हरिशंकर प्रसाद ने बाढ़ आपदा की बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. एडीएम ने 15 जून तक बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत किये गये कामों की रिपोर्ट देने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ आने की स्थिति में जो भी विभाग के काम पूरे नहीं पाये गये, उसके जिम्मेवारी पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. हरिशंकर प्रसाद ने कहा कि आपदा विभाग ने सभी विभागों को बाढ़ आपदा पूर्व तैयारी को लेकर दिशा निर्देश जारी किये थे. इसमें सिंचाई विभाग से सभी कटाव वाले क्षेत्रों में मरम्मत कार्य करने के निर्देश थे. इसी तरह जल संसाधन विभाग, सिविल सर्जन, आपूर्ति कार्यालय, बिजली निगम सहित अन्य विभागों को उनके कामों का वर्गीकरण किया गया था. जिला पदाधिकारी की ओर से सभी को 15 जून से पहले दी गयी जिम्मेवारी को पूरा करने के लिये कहा गया था, जिससे मानसून आने के बाद जिला प्रशासन किसी भी तरह की स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहे. उन्होंने सभी विभागों से अपने कामों की रिपोर्ट देने के लिए कहा, जिससे उसकी जांच अनुमंडल पदाधिकारी स्तर से कराया जा सके. अगर जांच के दौरान किसी भी विभाग के स्तर से लापरवाही नजर आयी, तो उसके जिम्मेवार अफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
बाढ़ आपदा को लेकर 15 जून तक के काम की रिपोर्ट दें
तसवीर: सुरेंद्र -बाढ़ आपदा को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक-लापरवाही पाये जाने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई वरीय संवाददाता, भागलपुर अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) हरिशंकर प्रसाद ने बाढ़ आपदा की बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. एडीएम ने 15 जून तक बाढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement