22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंगिका अकादमी की स्वीकृति से अंगिका भाषा-भाषियों में हर्ष

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) स्थित रघुनंदन पुस्तकालय व क्लब के प्रांगण में सोमवार को अंगिका भाषा-भाषियों की बैठक संयोजक मुकेश आजाद के नेतृत्व में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ नारायण राम ने बिहार सरकार को अंगिका अकादमी को राज्य में स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन करते […]

पीरपैंती. प्रखंड के ईशीपुर (बाराहाट) स्थित रघुनंदन पुस्तकालय व क्लब के प्रांगण में सोमवार को अंगिका भाषा-भाषियों की बैठक संयोजक मुकेश आजाद के नेतृत्व में हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ नारायण राम ने बिहार सरकार को अंगिका अकादमी को राज्य में स्वीकृति प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन करते हुए योगेश कौशल ने कहा कि अंगिका भाषा को उसका हक दिलाने के लिए वे लोग लंबे समय से प्रयासरत थे. मौके पर अंगिका भाषा के वरिष्ठ साहित्यकार डॉ इंदूभूषण मिश्रा ने कहा अंगिका अकादमी की स्वीकृति की घोषणा से अंगिका भाषा-भाषियों एवं अंगिका साहित्यकारों की चिर लंबित मनोकामना पूरी हुई है. मौके पर होतीष ठाकुर, डॉ विरेंद्र कुमार, डॉ विक्रमादित्य हिंगम, सुशील भगत, प्रो मुख्तार, दिनेश शर्मा, हरेराम निराला आदि ने अंगिका भाषा एकादमी को स्थापना की सहमति देने के लिए बिहार सरकार का आभार जताया. सर्पदंश से एक की मौतपीरपैंती. प्रखंड के बाखरपुर दियारा निवासी पांचू रविदास की मौत सर्पदंश से हो गयी. रविवार की शाम वह मकई के खेत में चारा काटने गया हुआ था कि वहां उसे विषैले सर्प ने डंस लिया. मुखिया चंदन तिवारी ने कहा कि घटना की जानकारी पाते ही परिजन उसे इलाज के लिए पीरपैंती रेफरल अस्पताल ले जाने लगे इसी बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मुखिया ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है. दो वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेलपीरपैंती. प्रखंड के बाखरपुर दियारा निवासी नेसु महतो व अंबिका महालदार को पीरपैंती थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेज दिया. इन दोनों पर पीरपैंती थाना कांड के मामले में वारंट निर्गत था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें