प्रतिनिधि,भरगामासोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा विद्यालय पहुंच गया़ घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही भरगामा के थानाध्यक्ष सदल बल उक्त विद्यालय पहुंचे़ इसके बाद भरगामा की बीडीओ रेखा कुमारी ने भी विद्यालय पहुंच कर पीडि़त बच्चों का हाल जाना़ वहीं प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, विधायक देवयंती देवी, जिला पार्षद मुस्ताक खां, पूर्व मुखिया अरुण यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार मुन्ना भी भरगामा अस्पताल पहुंच बच्चों का हाल चाल लिया़ पांच घंटे बाद अस्पताल लाये गये बच्चे प्रतिनिधि,भरगामासोमवार को गम्हरिया के विद्यालय में एमडीएम में छिपकली मिलने व एमडीएम खाने से बीमार बच्चों की चिकित्सा के लिए करीब साढ़े तीन घंटे बाद मेडिकल टीम उक्त विद्यालय पहुंची़ इसे लेकर विद्यालय प्रशासन पर लोगों ने उंगली उठायी. लोगों का कहना था कि एहतियात के तौर पर बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए था़ पर विद्यालय के प्रधान ने बच्चों को विद्यालय में ही रखा़ वहीं भरगामा अस्पताल के चिकित्सक को बुला कर बच्चों का इलाज कराया गया़ चिकित्सक ने बड़ी मशक्कत के बाद बच्चों का इलाज किया़ करीब पांच घंटे के बाद बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया़
BREAKING NEWS
जनप्रतिनिधियों का अस्पताल में लगा रहा तांता
प्रतिनिधि,भरगामासोमवार को प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गम्हरिया पश्चिम में एमडीएम में छिपकली मिलने के बाद पूरा प्रशासनिक महकमा विद्यालय पहुंच गया़ घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद ही भरगामा के थानाध्यक्ष सदल बल उक्त विद्यालय पहुंचे़ इसके बाद भरगामा की बीडीओ रेखा कुमारी ने भी विद्यालय पहुंच कर पीडि़त बच्चों का हाल जाना़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement