गिरफ्तार चारों युवक उत्तर प्रदेश के गांव में घूम-घूम कर बेचा करते थे बेड शीटफोटो:9- चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार चादर विक्रेता प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायालय के आदेश पर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. गिरफ्तार चारों युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. सभी गांव-गांव बेड सीट बेचता था. दर्ज थाना कांड संख्या 310/15 में सूचक पुअनि अशोक कुमार सिंह ने कहा है कि रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान पनार नदी के बेलवा पुल पर थे. इसी दौरान बैरगाछी की ओर से दो बाइक पर सवार चार लोग अररिया आ रहे थे. बाइक रोकने का इशारा किया तो दोनों बाइक सवार भागने लगे. गश्ती में शामिल सशस्त्र जवानों ने पीछा कर दोनों बाइक को रुकवाया. बाइक का कागज मांगने पर बाइक सवार ने कागज नहीं दिखाया. चारों को थाना ला कर पूछताछ की गयी. बिना किसी वैध कागज के दो बाइक बरामद करते हुए कांड अंकित किया गया. गिरफ्तार मो नईम पिता मो हनीफ, मो कलुआ पिता इरशाद, मो आबिद पिता अमीर हसन, मो गुड्डू पिता सलीम उत्तर प्रदेश के मलकपुर गांव व थाना अनूप नगर जिला बुलंदशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. बरामद बाइक संख्या डीएल 75 एसआर-7002 व बीआर-7 एफ 9758 को जब्त कर लिया गया है. पूछताछ में गिरफ्तार युवकों ने नहीं बताया कि दोनों बाइक कहां व किससे खरीदी है. हालांकि गिरफ्तार युवक अपने को निर्दोष बता रहे थे. और बेड शीट बेचने का काम वर्षों से करने की बात कह रहे थे.
चोरी की बाइक के साथ चार गिरफ्तार, जेल
गिरफ्तार चारों युवक उत्तर प्रदेश के गांव में घूम-घूम कर बेचा करते थे बेड शीटफोटो:9- चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार चादर विक्रेता प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना पुलिस ने रविवार की देर शाम गश्ती के दौरान चोरी की दो बाइक के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायालय के आदेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement