9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके….जर्जर सेल के आवास का छज्जा गिरा

29जीडब्लूपीएच6-जर्जर आवास का गिरा छज्जाभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर टाउनशिप आवासीय परिसर में सेलकर्मी हिरण्य महाराणा के आवास का छज्जा टूटने से आवास में रह रहे लोग बाल-बाल बच गये. सेलकर्मी ने बताया कि हादसा रात को हुआ. अगर दिन में हुआ होता, तो खतरा हो सकता था. विदित हो कि सेल के अवासीय परिसर में 900 आवास […]

29जीडब्लूपीएच6-जर्जर आवास का गिरा छज्जाभवनाथपुर(गढ़वा). भवनाथपुर टाउनशिप आवासीय परिसर में सेलकर्मी हिरण्य महाराणा के आवास का छज्जा टूटने से आवास में रह रहे लोग बाल-बाल बच गये. सेलकर्मी ने बताया कि हादसा रात को हुआ. अगर दिन में हुआ होता, तो खतरा हो सकता था. विदित हो कि सेल के अवासीय परिसर में 900 आवास में से 800 आवास जर्जर हो चुका है. हालात यह है कि कब किस आवास का छज्जा अथवा छत गिर जाये, कहा नहीं जा सकता. बताया जाता है कि वर्षों से सेल प्रबंधन द्वारा आवासों की मरम्मत नहीं कराने की वजह से आवासों की हालत जर्जर हो चुकी है. बारिश शुरू होते ही लोग रतजगा कर अपना समय गुजार रहे हैं. यूनियन व कर्मचारियों द्वारा कई बार शिकायत के बाद भी प्रबंधन चुप्पी साधे हुए हंै. इधर इंटक के प्रदीप चौबे व एटक के गणेश सिंह ने कहा है कि आवासों का मरम्मत नहीं कराया गया, तो प्रबंधन के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें