खरसोता के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन दिया29जीडब्लूपीएच9-उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे खरसोता के ग्रामीणगढ़वा. बालू घाटों की नीलामी को लेकर गढ़वा में विरोध के स्वर अब तेज होने लगे हैं. जिले के 49 में 13 बालू घाटों की नीलामी होने के बाद सोमवार को मझिआंव प्रखंड के खरसोता के ग्रामीणों ने कोयल नदी में किये गये नीलामी का विरोध करते हुए उसे रद्द करने की मांग की है. इसे लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें ंकहा है कि नदी से बालू के उठाव के बाद उनके जमीनों का कटाव काफी तेजी से होगा और वे कुछ ही वर्षों में भूमिहीन हो जायेंगे और पूरा गांव नदी में समा जायेगा. ग्रामीणों ने कहा कि उनका काफी जमीन पहले ही कटाव के कारण नदी में जा चुका है,जिसका मालगुजारी अब भी वे सरकार को देते हैं. ग्रामीणों ने नीलामी रद्द करने की मांग करते हुए उपायुक्त से न्याय की मांग की है. मांग करनेवालों में नंदलाल साव, प्र ाद राम, उमेश राम, उपेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, मुन्ना पासवान, विजय राम, अशोक राम, विनोद चौधरी, दीपक कुमार, विकास चौधरी, कनहाई प्रसाद, लखन राम सहित ज्ञापन में 80 ग्रामीणों का हस्ताक्षर शामिल है.
ओके….बालू की नीलामी रद्द करने की मांग
खरसोता के ग्रामीणों ने डीसी को ज्ञापन दिया29जीडब्लूपीएच9-उपायुक्त को ज्ञापन देने पहुंचे खरसोता के ग्रामीणगढ़वा. बालू घाटों की नीलामी को लेकर गढ़वा में विरोध के स्वर अब तेज होने लगे हैं. जिले के 49 में 13 बालू घाटों की नीलामी होने के बाद सोमवार को मझिआंव प्रखंड के खरसोता के ग्रामीणों ने कोयल नदी में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement