कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज में भी छोटी स्कर्ट्स पर बैनसंवाददाता/एजेंसियां, कोलकाताकेरल के एक मुसलिम कॉलेज के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने भी छात्रों से कहा है कि वे पारंपरिक परिधान में ही कॉलेज आयें. कॉलेज ने गोल गले की टी-शर्ट और छोटी और कटी हुई स्कर्ट्स पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कॉलेज के इस फैसले की छात्रों और और शिक्षाविदों ने निंदा की है.कॉलेज प्रशासन ने एक नोटिस लगाया है, जिसमें लिखा है, ‘आप जो परिधान पहनकर कॉलेज आते हैं, उसमें सीखने के माहौल की गंभीरता और महत्व दिखना चाहिए. इसीलिए परिसर में छात्रों की पोशाक नम्रता, स्वच्छता और सुरक्षा पर आधारित होने की उम्मीद है.’ नोटिस में कैप्शन लिखे टी-शर्ट अथवा टॉप्स पर प्रतिबंध लगाने के अतिरिक्त कॉलेज प्रशासन ने लिखा है कि केवल पूरी लंबाईवाली पतलून और घुटनों तक लंबी स्कर्ट में कॉलेज आ सकते हैं. लड़कों के बाली और स्टड पहनने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. छात्रों के एक समूह ने दावा किया कि परामर्श किये बिना उन पर ड्रेस कोड थोपा गया है. यह छात्रों की स्वतंत्रता का स्पष्ट उल्लंघन है. ऐसे फरमान कॉलेज के सत्तावादी रवैया को दर्शाते हैं.
BREAKING NEWS
अब कोलकाता के स्कॉटिस चर्च कॉलेज में भी छोटी स्कर्ट पर बैन
कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज में भी छोटी स्कर्ट्स पर बैनसंवाददाता/एजेंसियां, कोलकाताकेरल के एक मुसलिम कॉलेज के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित स्कॉटिश चर्च कॉलेज ने भी छात्रों से कहा है कि वे पारंपरिक परिधान में ही कॉलेज आयें. कॉलेज ने गोल गले की टी-शर्ट और छोटी और कटी हुई स्कर्ट्स पहनने पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement