नयी दिल्ली : सौराष्ट्र के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ जुलाई अगस्त में होने वाली दो चार दिवसीय मैचों की श्रृंखला में भारत ‘ए’ टीम की अगुआई करेंगे. चयनसमिति ने 22 से 25 जुलाई और 29 जुलाई से एक अगस्त के बीच चेन्नई में होने वाले मैचों के लिये 15 सदस्यीय टीम का चयन किया. भारत की तरफ से 27 टेस्ट मैचों में खेलने वाले पुजारा टीम की कप्तानी करेंगे जो अनुभव और युवाओं का मिश्रण है.
उदीयमान खिलाडियों जैसे कर्नाटक के बल्लेबाज और भारत की तरफ से दो टेस्ट मैच खेल चुके लोकेश राहुल, आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले मुंबई के श्रेयास अय्यर, शार्दुल ठाकुर और तमिलनाडु के बाबा अपराजित को अपनी काबिलियत साबित करने का मौका दिया गया है. गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी अनुभवी उमेश यादव, वरुण आरोन, अमित मिश्रा और प्रज्ञान ओझा पर होगी.