17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण व्यवसायी के घर से लाखों की चोरी

फोटो संख्या : 1स्वर्णाभूषण व नकदी चुरा ले गये चोरपुलिस ने पहुंचकर की घटनास्थल की जांचप्रतिनिधि, दलसिंहसराय थाना परिसर से महज 100 गज की दूरी पर शहर के वार्ड सात चकलोकमान मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी के बंद पड़े घर में चोरी हुई. स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार जौहरी के घर तब घटना हुई, जब वे घर […]

फोटो संख्या : 1स्वर्णाभूषण व नकदी चुरा ले गये चोरपुलिस ने पहुंचकर की घटनास्थल की जांचप्रतिनिधि, दलसिंहसराय थाना परिसर से महज 100 गज की दूरी पर शहर के वार्ड सात चकलोकमान मुहल्ले में स्वर्ण व्यवसायी के बंद पड़े घर में चोरी हुई. स्वर्ण व्यवसायी अजय कुमार जौहरी के घर तब घटना हुई, जब वे घर में ताला बंद कर पत्नी समेत बेटे से मिलने भुवनेश्वर गये थे. रविवार की अहले सुबह घर लौटने पर उन्हें चोरी होने की घटना का पता चला. तब थाने की पुलिस को सूचना दी गयी. थानाध्यक्ष सुबोध चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की. पुलिस को दिये आवेदन में व्यवसायी ने 25 हजार नगदी व स्वर्णाभूषण समेत कुल 108000 रुपये के सामान चोरी होने की बात कही है. घटना के बाबत चोरी के शिकार हुए व्यवसायी ने बताया कि वे लोग पढ़ाई कर रहे बेटे से मिलने विगत 21 जून को भुवनेश्वर गये थे. घर में ताला बंद था. इसी बीच जब करीब तीन बजे सुबह घर लौटे और ताला खोला तो दरवाजा बंद था. इस पर शक होने पर जब दूसरे गेट को खोलकर अंदर गये तो कमरों में सामान इधर उधर बिखरा पड़ा था और गोदरेज आलमीरा टूटा मिला. वहीं घर क ा पिछला गेट टूटा था. जिससे होकर संभवत: चोर अंदर घुसे और अंदर से घर के मुख्य द्वार को बंद कर घटना को अंजाम दिया. इसकी कानोकान किसी की जानकारी नहीं हो सकी. घटना स्थल से पुलिस को क्या कुछ सुराग मिला यह तो फिलहाल नहीं बताया गया है. लेकिन इतना जरूर बता दें कि ठीक इसी मकान के बगल में अवस्थित श्रीराम पोद्दार के घर में भी चोरों ने कुछ दिनों पूर्व घटना को अंजाम दिया था जिसमें अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें