21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. दस लाख के गबन से जुड़ा है मामला, दो शिक्षकों पर प्राथमिकी

परबत्ता: प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी पर बीइओ ने दस लाख रुपये सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परबत्ता थाने में 23 जून को दर्ज कराये गये मामले में उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक मंटुन ठाकुर को भी सह अभियुक्त बनाया गया है. यह […]

परबत्ता: प्रखंड के मध्य विद्यालय गोविंदपुर की पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी पर बीइओ ने दस लाख रुपये सरकारी राशि के गबन के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परबत्ता थाने में 23 जून को दर्ज कराये गये मामले में उक्त विद्यालय के सहायक शिक्षक मंटुन ठाकुर को भी सह अभियुक्त बनाया गया है. यह प्राथमिकी विद्यालय शिक्षा समिति के खाते से भवन निर्माण तथा अन्य मद की राशि निकालने के वर्षों बाद भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने के कारण सरकारी राशि के गबन / विचलन करने के आरोप में दर्ज करायी गयी है. पूर्व प्रधानाध्यापक अनिता कुमारी एवं सहायक शिक्षक मंटुन ठाकुर के संयुक्त हस्ताक्षर से यह राशि निकाली गयी थी.
चार प्रधानों पर दर्ज होना था मुकदमा
हालांकि डीएम ने प्रखंड के चार विद्यालयों के प्रभारी प्रधानों पर एफआइआर का आदेश दिया था. इनमें मध्य विद्यालय गोविंदपुर के अलावा मध्य विद्यालय देवरी के कृष्ण मुरारी, मनोरमा प्राथमिक विद्यालय कोरचक्का के प्रभाकर कुमार तथा प्राथमिक विद्यालय शहरबन्ना के प्रभारी प्रभात रंजन पर एफआइआर का आदेश दिया गया था.
डीएम ने 22 जुलाई, 2014 को सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक में यह आदेश दिया था. फिर 11 अप्रैल की समीक्षा बैठक में आदेश दिया गया. मध्याह्न् भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने 17 अप्रैल को बीइओ को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके अलावा सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल सिंह ने फिर से 24 मई को पत्र भेज कर चारों शिक्षकों पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया था.
तीन को मिली राहत
इन चारों में से तीन शिक्षकों ने कमोबेश निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया है तथा इस स्थिति में विभाग ने मानवता के आधार पर इन तीन प्रधानों को अभी राहत दी है. पर, मध्य विद्यालय गोविंदपुर की तत्कालीन प्रभारी प्रधान अनिता कुमारी पर विभाग का 10 लाख 40774 रुपये बकाया है. इसमें 9 लाख 80777 रुपये अतिरिक्त वर्ग कक्ष भवन निर्माण तथा 60 हजार रुपये किचन शेड निर्माण के लिए भेजे गये थे. प्रभारी प्रधान अनिता कुमारी ने इन दोनों मदों की राशि की निकासी कर काम नहीं कराया. यह राशि वित्तीय वर्ष 2011-12 की ही है.
कई बार पूछा गया स्पष्टीकरण
निर्माण कार्य नहीं कराये जाने पर विभाग ने विगत वर्ष कई बार स्पष्टीकरण आदि मांगा, पर नतीजा सिफर ही रहा. अंतत: विगत वर्ष शिक्षिका का वेतन बंद कर दिया गया. फिर भी निर्माण शुरू नहीं हो सका. इसके बाद विभाग ने शिक्षिका का स्थानांतरण मध्य विद्यालय कन्हैयाचक उत्तर में कर दिया तथा मंटुन ठाकुर का स्थानांतरण मध्य विद्यालय परबत्ता कर दिया गया. प्रभार देने के क्रम में भी उक्त राशि का कोई हिसाब नहीं दिया गया. हालांकि जानकारों का कहना है की उक्त शिक्षिका द्वारा और भी बड़ी राशि का गबन किया गया है. ग्रामीणों ने बताया की उक्त शिक्षिका जितने दिनों तक प्रभार में रही उस दौरान पोशाक, छात्रवृत्ति, परिभ्रमण आदि मदों की राशि का भी गबन किया गया है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें