Advertisement
युवाओं के लाइसेंस की होगी जांच : एसपी
आदित्यपुर : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए युवा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी. उक्त बातें सरदार वल्लभभाई पटेल सामाजिक उत्थान व शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी में एसपी इंद्रजीत माहथा ने कही. उन्होंने जनता से दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि […]
आदित्यपुर : सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए युवा वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच होगी. उक्त बातें सरदार वल्लभभाई पटेल सामाजिक उत्थान व शोध संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता संगोष्ठी में एसपी इंद्रजीत माहथा ने कही. उन्होंने जनता से दुर्घटनाग्रस्त लोगों की मदद करने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले में पुलिस को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी.
दुर्घटना रोकने के लिये खुद संकल्प लेना होगा. सामूहिक जिम्मेदारी लेते हुए परिवार को भी यातायात के नियमों की जानकारी देनी होगी. दुर्घटना के मामले में अपनी कमजोरी प्रशासन पर नहीं थोपना चाहिए.
जमशेदपुर के सिटी एसपी चंदन झा ने ने बताया कि देश एक साल में 1.40 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं में हुई. यातायात के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों को गाड़ी चलाने का अधिकार नहीं है. ट्रैफिक डीएसपी विवेकानंद ठाकुर ने कहा कि संगोष्ठी में आये विचारों पर अमल किया जायेगा. डीटीओ पारसनाथ यादव ने कहा कि सड़क दुर्घटना रोकने की पहल घर से ही होनी चाहिए.
जमशेदपुर के डीटीओ ने बताया कि स्कूल वाहनों में ओवर लोड के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.
ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन कराया जायेगा. इस क्रम में नो हेलमेट ने पेट्रोल अभियान भी चलता रहेगा. एनएच 33 पर हेवी वेहिक्ल ट्रेनिंग सेंटर खुलेगा.
संस्था की ओर से दिये गये सुझाव: संस्था के अध्यक्ष मोहन लाल राय ने संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति सरकरी तंत्र, वाहन चालक व आम जनता के लिये कई सुझाव दिये. संगोष्ठी में ओम प्रकाश, निर्मल आचार्या, पुरेंद्र नारायण सिंह, रवींद्रनाथ चौबे, बीडी शर्मा, रमेश कुमार, आलोक झा, रमण चौधरी, सुरेश धारी, अवधेश कुमार, सूर्य कुमार सिंह, प्रमोद तिवारी, अशोक मंडल समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने अपने-अपने सुझाव दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement