17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सेवा संघ के डॉ अजय गुट ने की घोषणा 6 से नहीं,13 से होगी हड़ताल

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के बंटने से डॉक्टरों की ताकत भी बंट गयी है. डॉ अजय कुमार गुट ने छह जुलाई से होने वाली हड़ताल 13 जुलाई कर दी है. इधर,भासा के दूसरे गुट के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि हड़ताल में जाने से उनकी शक्ति का पता सबको चल जाता. इस […]

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) के बंटने से डॉक्टरों की ताकत भी बंट गयी है. डॉ अजय कुमार गुट ने छह जुलाई से होने वाली हड़ताल 13 जुलाई कर दी है. इधर,भासा के दूसरे गुट के अध्यक्ष डॉ अखिलेश कुमार ने कहा कि हड़ताल में जाने से उनकी शक्ति का पता सबको चल जाता. इस कारण उन्होंने बहाना बना कर हड़ताल टाल दी है.13 जुलाई से भी हड़ताल पर जाने की संभावना कम है. रविवार को आइएमए भवन में हुई आम सभा में चिकित्सकों की सुरक्षा, प्रशासनिक हस्तक्षेप, केंद्रीय वेतनमान, चौथे स्तर की डायनेमिक एसीपी व प्रोन्नति एवं भत्ते पर चर्चा हुई.

दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्र ने खंडन किया है कि उन्होंने ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया है कि हम चिकित्सक संघ को मुख्यमंत्री से मिलवायेंगे. उन्होंने कहा कि हमने यह जरूर कहा है कि सरकार चिकित्सक संघ की सभी मांगों पर विचार कर रही है और उसे जल्द पूरा भी किया जायेगा.

डॉ भूषण को सौंपा प्रभार : आमसभा में अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने भासा की संविधान संशोधन की पांच सदस्यीय समिति की घोषणा की. डॉ शालिग्राम विश्वकर्मा को संशोधन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. भासा की कार्यसमिति में डॉ सुशील कुमार सिंह एवं डॉ कन्हैया प्रसाद शर्मा कार्यकारी अध्यक्ष एवं डॉ पीके प्रवीण को उपाध्यक्ष चुना गया है. संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने डॉ ज्ञान भूषण को अध्यक्ष का प्रभार सौंप दिया है. महासचिव डॉ रणजीत कुमार ने कहा कि अब डॉ अजय कुमार भासा की सलाहकार समिति के सदस्य होंगे. सभा में डॉ कांति मोहन सिंह, डॉ राम रेखा, डॉ दिलीप व डॉ अताउर रहमान समेत कई डॉक्टर सदस्य मौजूद थे.
अनुबंध चिकित्सक संघ की बैठक
दूसरी ओर बिहार अनुबंध चिकित्सक संघ एवं बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की संयुक्त बैठक की अध्यक्षता डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने की. डॉ यूपीएन सिंह, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ दीपक सिंह, डॉ मेजर एसके सिंह, डॉ नंदा, डॉ मोइन, डॉ सुनील व डॉ राधा शरण प्रसाद समेत कई चिकित्सक शामिल हुए. वहीं कांट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन और स्टेट डेंटल हेल्थ सर्विसेज एसोसिएशन की संयुक्त बैठक आइएमए में हुई. बैठक की अध्यक्षता डॉ ठाकुर मुकेश सिंह चौहान ने की.
सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. कहा गया कि संविदा पर कार्यरत मेडिकल एवं डेंटल कॉलेज के शिक्षकों की नियमित बहाली की प्रक्रिया शुरू की जाये. यदि सरकार पांच दिनों में साक्षात्कार को लेकर कदम नहीं उठाती है,तो पांच जुलाई को बैठक होगी और हड़ताल की घोषणा की जायेगी.बैठक में डॉ रमण कुमार सिंह, डॉ सुशील कुमार सिंह, डॉ एसके विद्यार्थी, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ विकास कुमार, डॉ महेश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ रीतेश राज, डॉ सुबोध कुमार , डॉ पीके दास मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें