13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तरक्की के नये रास्ते तय करेगा झारखंड : सीएम

बरही : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार के छह माह का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री व जनता के समक्ष रखा़ रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत संबोधन में उन्हें विकास और सुशासन के अग्रदूत व गरीब किसानों का मसीहा बताया. मुख्यमंत्री ने झारखंड की 3.25 करोड़ जनता की ओर भी प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि […]

बरही : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड सरकार के छह माह का लेखा-जोखा प्रधानमंत्री व जनता के समक्ष रखा़ रघुवर दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत संबोधन में उन्हें विकास और सुशासन के अग्रदूत व गरीब किसानों का मसीहा बताया.

मुख्यमंत्री ने झारखंड की 3.25 करोड़ जनता की ओर भी प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा : पूर्वी भारत का महत्वपूर्ण कृषि अनुसंधान केंद्र झारखंड के हजारीबाग में खोला गया़ उन्होंने कहा कि कई योजनाएं झारखंड के विकास के लिए केंद्र द्वारा दी जा रही हैं.

इससे झारखंड तरक्की के नये रास्ते तय करेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि भाई नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता से चुनाव के दौरान कहा था : पूर्ण बहुमत दें, संपूर्ण विकास देंग़े नरेंद्र मोदी की बातों पर विश्वास करके जनता ने झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनायी़ श्री दास ने कहा कि छह माह के शासन में नये हाइकोर्ट और विधानसभा भवन का शिलान्यास किया. 28 माह में दोनों भवन बन कर तैयार हो जायेंग़े रघुवर दास ने कहा कि 50 हजार करोड़ का निवेश के लिए करार हुआ है़ एनटीपीसी के साथ करार करके चार हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन बढ़ाया जायेगा़

सीसीएल सीएसआर के तहत राज्य में खेल विश्वविद्यालय खोलने पर कार्य कर रहा है़ रघुवर दास ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने में सफल हुए हैं. भ्रष्टाचार निरोधक टीम ने घूस लेने वाले अधिकारी व कर्मियों को पकड़ने का काम किया है़ हम राज्य को गुजरात व महाराष्ट्र की तरह बनायेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें