इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी हुए जख्मीहाजीपुर (वैशाली). गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें नगर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार, विद्या सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रदीप कुमार शामिल हैं. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इंस्पेक्टर अजय सिंह ने बताया कि कर्णपुरा गांव होते हुए कई टै्रक्टरों पर अवैध बालू ले जाने की सूचना मिली थी. उसी को पकड़ने के लिए दो वाहनों पर पुलिसकर्मियों का जत्था जा रहा था. इसी दौरान पुलिस पर बालू माफिया के लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें आधा दर्जन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. साथ ही दोनों वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये. काफी देर तक पुलिस वाहन पर पथराव किया गया है. इसमें सभी पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आयी हैं. हमले के बावजूद पुलिस ने एक ट्रैक्टर बालू जब्त किया है. पुलिस इस संबंध में कार्रवाई कर रही है. हमलावरों की पहचान करने की कोशिश में पुलिस की टीम जुट गयी है. बताया गया कि अवैध बालू खनन के विरुद्ध पुलिस का अभियान शुरू हुआ है.
BREAKING NEWS
बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर हमला
इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी हुए जख्मीहाजीपुर (वैशाली). गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में बालू माफिया को पकड़ने गयी पुलिस पर पथराव किया गया, जिसमें नगर इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार, विद्या सिंह, ब्रजेश सिंह, प्रदीप कुमार शामिल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement