पति के साथ रायपुर से टाटा आ रही कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में सेकेंड एसी कोच से सावित्री पालीवाल के गायब होने का मामलाफॉलोअपमुख्य बातेंटाटा रेल थाना के बाहर नोटिस बोर्ड में गुमसुदगी होने का फोटोयुक्त सूचना चिपकाया.राउरकेला, सोनुआ, चक्रधरपुर, टाटानगर रेल थाना का चक्कर लगा रहे है परिजन.वरीय संवाददाता जमशेदपुरलाफार्ज कंपनी के सीनियर मैनेजर संजय पालीवाल की पत्नी सावित्री पालीवाल के गायब होने के संबंध में रेल पुलिस को कोई सुराह हाथ नहीं लगा है. हालांकि सावित्री पालीवाल के गुमशुदगी की प्राथमिकी राउरकेला जीआरपी थाना में दर्ज होने के बाद ओडि़शा के अलावा झारखंड, बंगाल रेल पुलिस को सूचना देकर अलर्ट किया गया है. मालूम हो कि शुक्रवार तड़के कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस के सेकेंड एसी कोच से रायपुर से टाटानगर के क्रम में चलती ट्रेन से गायब हो गयी थी, इस संबंध में संजय पालीवाल के बयान पर राउरकेला जीआरपी थाना में गुमसुदगी की प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. इधर, संजय पालीवाल के परिजन टाटा रेल थाना के बाहर सावित्री पालीवाल के गुमसुदगी होने का फोटोयुक्त एक सूचना चिपकाया है. इसके अलावा परिजन सावित्री पालीवाल की तलाश में पिछले 48 घंटे राउरकेला, सोनुआ, चक्रधरपुर व टाटानगर रेल थाना का चक्कर लगा रहे है. दूसरी ओर संजय पालीवाल ने प्रभात खबर को बताया कि सावित्री पालीवाल को अबतक कोई खबर नहीं मिली है. चलती ट्रेन में सावित्री कहां चली गयी. अभी कैसी हालत में है. इसका कुछ खबर नहीं है. कुछ समझ में नहीं आ रही है. दो दिनों से पूरा परिवार परेशान व दु:खी है.
Advertisement
दो दिन बाद भी सावित्री पालीवाल का कोई सुराग नहीं (फाइल फोटो जरूर लगाना है) (असंपादित) (डाक के लिए)
पति के साथ रायपुर से टाटा आ रही कुर्ला हावड़ा एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में सेकेंड एसी कोच से सावित्री पालीवाल के गायब होने का मामलाफॉलोअपमुख्य बातेंटाटा रेल थाना के बाहर नोटिस बोर्ड में गुमसुदगी होने का फोटोयुक्त सूचना चिपकाया.राउरकेला, सोनुआ, चक्रधरपुर, टाटानगर रेल थाना का चक्कर लगा रहे है परिजन.वरीय संवाददाता जमशेदपुरलाफार्ज कंपनी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement