बरही. बरही के रसोइया धमना मैदान में सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी थी. सुबह आठ बजे से ही आसपास को क्षेत्रों के अलावा चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, गया, बाराचट्टी सहित कई जिलों से लोगों का आना शुरू हो गया था. हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने तथा उनका भाषण सुनने के लिए आतुर था. सभा स्थल तक पहुंचने के लिए जीटी रोड से दो सड़कों का निर्माण कराया गया था. एक सड़क से केवल वीआइपी तथा उच्चाधिकारियों का आना-जाना था, जबकि दूसरी सड़क आम लोगों व स्थानीय नेताओं के लिए बनाया गया था. प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर दो अन्य हेलीकॉप्टरों के साथ 11.45 बजे हेलीपैड पर उतरा. हेलीपैड से प्रधानमंत्री झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास, मंत्री सीपी चौधरी, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा की अगुवाई में मंच पर पहुंचे. प्रधानमंत्री ने हाथ हिला कर लोगों का अभिवादन किया. सभा स्थल पर उमड़ी हजारों की भीड़ ने ताली बजा कर मोदी का स्वागत किया. चाक -चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था : प्रधानमंत्री के सभा स्थल के चारों ओर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था थी. सभा स्थल पर पहुंचने के लिए आम लोगों को निर्धारित स्थान पर बैठने का निर्देश दिया जा रहा था. सभा स्थल पर पहुंचनेवाले मंत्रियों एवं विधायकों के लिए अलग से जांच की व्यवस्था की गयी थी. लगभग चार किलोमीटर इलाके में पूरी तरह से पुलिस बल को तैनात किया गया था. एसपी अखिलेश झा, बरही डीएसपी अविनाश कुमार, डीएसपी राजकुमार मेहता, डीएसपी संजय कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी सभा स्थल पर घूम-घूम कर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे. सभा स्थल पर जिले के तमाम अधिकारियों व कर्मचारियों को तैनात किया गया था.
Advertisement
सुबह से ही सभास्थल पर आने लगी थी भीड़
बरही. बरही के रसोइया धमना मैदान में सुबह से ही दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी थी. सुबह आठ बजे से ही आसपास को क्षेत्रों के अलावा चतरा, कोडरमा, रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, धनबाद, गया, बाराचट्टी सहित कई जिलों से लोगों का आना शुरू हो गया था. हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने तथा उनका भाषण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement