(तसवीर : ट्रैक पर राज वर्मा की है) अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण व्यवस्था बीआइटी मेसरा करता है सब कुछ संचालन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी यूएइ (दुबई) में इंजीनियरिंग, बी आर्च व मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सीधे नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. यहां इंजीनियरिंग के लिए जिन छात्रों का नंबर 50 प्रतिशत अथवा इससे अधिक है. वे सीधे नामांकन ले सकते हंै. अगस्त तक नामांकन चलेगा. यह बातें शैक्षणिक समन्वयक डॉ पीके उपाध्याय ने संवाददाताओं से कही. उन्होंने कहा कि यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण व्यवस्था है. बीआइटी मेसरा ही यहां के सभी कुछ संचालन करता है. यहां इंजीनियरिंग व बी कॉम के अलावा प्रबंधन की पढ़ाई होती है. पढ़ाई का खर्च देश के कई अन्य शिक्षण संस्थानों की तुलना में कम है. यूएई में ही छात्रों का प्लेसमेंट हो जाता है. नामांकन के लिए निजी या सरकारी बैंक से शिक्षा ऋण आसानी से प्राप्त किया जा सकता है. नामांकन के लिए रांची में सोमवार को भी काउंसलिंग की जायेगी. धनबाद में एक व दो जुलाई को नि:शुल्क काउंसलिंग होगी. इंजीनियरिंग के लिए रहने, खाने व शिक्षण शुल्क को जोड़ कर लगभग 32 लाख रुपये का खर्च आता है. प्रबंधन की पढ़ाई में लगभग 15 से 16 लाख रुपये का खर्च दो साल के लिए आता है. इसके अलावा बीबीए व वाणिज्य की पढ़ाई करने वाले छात्र को अलग-अलग व्यावसायिक शिक्षा सीमा व एसीसीए की शिक्षा नि:शुल्क दी जाती है. मौके पर नामांकन समन्वयक ऋषि प्रकाश मिश्रा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बीआइटी यूएइ में करायें सीधा एडमिशन
(तसवीर : ट्रैक पर राज वर्मा की है) अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षण व्यवस्था बीआइटी मेसरा करता है सब कुछ संचालन लाइफ रिपोर्टर @ रांचीबीआइटी यूएइ (दुबई) में इंजीनियरिंग, बी आर्च व मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए सीधे नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. यहां इंजीनियरिंग के लिए जिन छात्रों का नंबर 50 प्रतिशत अथवा इससे अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement