जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीगजमशेदपुर. घसिया कुंकल के दो और शुभाष चंद्र देवगम के एक गोल की मदद से टाटा स्टील ने झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 3-0 से हराया. कीनन में खेले गये प्रीमियर डिवीजन के इस मुकाबले में टाटा स्टील के शुभाष चंद्र देवगम ने मैच के 17वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को पहली बढ़त दिलायी. इसके बाद मैच के 20वें मिनट में घसिया कुंकल ने एक और गोल दागकर अपनी टीम की बढ़त 2-0 कर दी. मैच के दूसरे हॉफ में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने शानदार वापसी की, लेकिन गोल करने में नाकाम रही. मैच के 86वें मिनट में एक बार फिर टाटा स्टील को मौका हाथ लगा. घसिया कुंकल ने एक और गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिला दी. मैच के दौरान टाटा स्टील के बोसेन मुर्म और घनश्याम मुर्मू को रेफरी ने चेतावनी दी. वहीं झारखंड स्पोर्टिंग क्लब के शांखो मुर्मू, सुधीर हेम्ब्रम, दुर्गा हांसदा और संतोष सोरेन को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. शिशु डोमकॉम ने बीएसए को हरायाए डिवीजन लीगजमशेदपुर. आर्मरी मैदान में खेले गये जेएसए ए डिवीजन लीग मेें शिशु डोमकॉम क्लब ने बर्मामाइंस स्टूडेंट एसोसिएशन (बीएसए) को 3-0 से हराया. शिशु डोमकॉम क्लब की ओर से मधुसूदन मुर्मू (14वें व 51वें मिनट) ने दो और विनोद हांसदा (39वें मिनट) ने एक गोल दागा.
Advertisement
टाटा स्टील की जीत में घसिया कुंकल चमके
जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीगजमशेदपुर. घसिया कुंकल के दो और शुभाष चंद्र देवगम के एक गोल की मदद से टाटा स्टील ने झारखंड स्पोर्टिंग क्लब को 3-0 से हराया. कीनन में खेले गये प्रीमियर डिवीजन के इस मुकाबले में टाटा स्टील के शुभाष चंद्र देवगम ने मैच के 17वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement