7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईस्टप्लांट बस्ती में श्रीराम यज्ञ, कन्हैया दास ने कहा

हेडिंग::: प्रेम से पुकारो तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होंगे (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्राणी सारे सांसारिक संबंधों को छोड़ यदि भगवान को प्रेम से पुकारे, तो उसे सुन कर वे शीघ्र प्रसन्न हो उसके कष्टों एवं सांसारिक दुखों का निवारण करते हैं. उक्त बातें अवध धाम से पधारे स्वामी कन्हैया दास ने ईस्टप्लांट बस्ती […]

हेडिंग::: प्रेम से पुकारो तो भगवान शीघ्र प्रसन्न होंगे (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर प्राणी सारे सांसारिक संबंधों को छोड़ यदि भगवान को प्रेम से पुकारे, तो उसे सुन कर वे शीघ्र प्रसन्न हो उसके कष्टों एवं सांसारिक दुखों का निवारण करते हैं. उक्त बातें अवध धाम से पधारे स्वामी कन्हैया दास ने ईस्टप्लांट बस्ती स्थित सूर्य मंदिर प्रांगण में चल रहे श्री राम यज्ञ के तहत प्रवचन के क्रम में कहीं. श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने कहा कि संसार में जब रावण का अत्याचार बढ़ा तो सभी देवता, मुनि-महात्मा आदि भगवान शंकर के पास गये तथा उनसे कष्टों का निवारण करने के लिए भगवान से मिलने के उपाय एवं उनका पता पूछा. भगवान शिव ने देवताओं को बताया कि भगवान तो सब जगह हैं, तो देवताओं ने खीझ कर कहा कि जब भगवान सभी जगह हैं तो उन लोगों के कष्ट दूर क्यों नहीं करते. भगवान शिव ने उन्हें बताया कि उन्होंने भगवान को कभी प्रेम से पुकारा ही नहीं. भगवान शिव से मिले ज्ञान से सभी देवता प्रसन्न हुए एवं सबने मिल कर भगवान की सामूहिक रूप से स्तुति की, जिससे प्रसन्न होकर भगवान ने दशरथ सुत श्रीराम के रूप में अवतार लिया. आज की कथा में आयोजक कमल नारायण चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें