गोइलकेरा स्टेशन : टाटानगर स्टेशन भेजा था रुपये से भरा दो बैग
गोइलकेरा : गोइलकेरा रेलवे स्टेशन स्थित कंप्यूटर सह आरक्षण केंद्र से 19 हजार 100 रुपये के गायब होने का मामले सामने आया है. मामले का खुलासा होने के बाद सहायक स्टेशन मास्टर व बुकिंग क्लर्क संदेह के घेरे में हैं. मामला बेचे गये टिकट से प्राप्त राजस्व का है. मामले का खुलासा 23 जून को हुआ जब टाटानगर में उक्त रुपये की गिनती हुई .
क्या है मामला : मामला 21 व 22 जून को बेचे गये टिकटों की बिक्री से जुड़ा है. दरअसल गोइलकेरा स्टेशन से रविवार व सोमवार को टिकटों की बिक्री की राशि मंगलवार को टाटानगर भेजी जाती है
21 जून को गोइलकेरा स्टेशन में 19100 रुपये व 22 जून को करीब 40200 रुपये की आरक्षण व जनरल टिकटों की बिक्री की गयी थी. उक्त दोनों दिनों की राशि बुकिंग क्लर्क ने गिनकर इस दिन डयूटी में तैनात सहायक स्टेशन मास्टर अमित कुमार शर्मा को दे दी. अमित ने उक्त दोनों दिन की राशि को गिनती कर दो अलग-अलग कैश बैग में भरकर सील कर दिया. सील करने के बाद दोनों बैग को लॉकर में स्टेशन मास्टर ने रख दिया.
मंगलवार 23 जून को उक्त कैस बैग को सुबह वाली पैसेंजर ट्रेन के गार्ड में देने के लिए दूसरे सहायक स्टेशन मास्टर अशोक कुमार यादव को दिया गया. गार्ड ने बैग को रिसीव कर टाटा पहुंचा दिया. लेकिन टाटानगर में कैश खोलने पर सिर्फ एक ही बैग मिला और 21 जून के रुपयों से भरा बैग गायब था. टाटानगर से फोन पर गोइलकेरा स्टेशन को 19100 रुपये का बैग नहीं होने की जानकारी दी गयी.
स्टेशन पर मिला कैश बैग: रुपये गायब होने की खबर के बाद कैश बैग की खोज शुरू की गयी, तो उक्त बैग बुकिंग कार्यालय में लॉकर के समीप खाली मिला. सीआर नोट व रुपये गायब थे.
गोइलकेरा : सीकेपी डिवीजन के सीनियर डीसीएम अशोक अग्रवाला ने गोइलकेरा स्टेशन में रुपये के गबन हो जाने के मामले से साफ तौर पर इनकार किया है उन्होंने कहा की पैसे मिसिंग हुए हैं. सभी पहुलओं पर जांच कर ली गयी है. सभी रेलकर्मियों ने मिलकर उन पैसों को भर दिया है. कैश बैग से सीआर नोट गायब हो जाने की बात से भी उन्होंने इनकार किया है.
शुक्रवार को आरपीएफ व विजिलेंस ने की जांच
मामले को लेकर शुक्रवार को रेल आरपीएफ व विजिलेंस की टीम ने गोइलकेरा स्टेशन में बुकिंग स्टाफ व सहायक स्टेशन मास्टर से करीब दो घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर रुपये के गायब होने का आरोपी कौन है.